हमें जीवन में नेता सुभाष चंद्र बोस के जीवन चरित्र को उतारना चाहिए ,:ललित नारायण मिश्रा

नेता सुभाष बोस की जयंती पर मां गंगा समाज सेवा समिति द्वारा किया गया दौड़ कार्यक्रम


हरिद्वार । नेता जी सुभाष चंद्र बोस  की जयंती के शुभ अवसर पर माँ गंगा समाज सेवा सीमित द्वार युवा सेना दौड़  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया  जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कुंभमेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा एवं कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश नेता जगत नारायण पांडे,पार्षद कन्हैया खेबाड़िया, समाजसेवी जगदीश लाल पावहा , ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। इस अवसर पर अपर कुंभ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि आज देश के महान व्यक्ति का जयंती है हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए नेता सुभाष चंद्र बोस ने देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई तो हमें उनके द्वारा दिलाई गई आजादी को कायम रखने के लिए उनके जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने कहा कि जो मरा नहीं है वह अमर है कोई भी साक्ष्य नेता सुभाष चंद्र बोस की मौत की पुष्टि नहीं करता है जो मरा नहीं है वो अमर है हमे नेता सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिवस पर समाज को एकता के सूत्र में बांधने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान उत्तरी हरिद्वार के इलेक्ट्रिक कार निर्माता कन्हैया कन्हैया शेट्टी को अपर कुंभ मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा पूर्व पार्षद कन्हैया के बढ़िया कांग्रेस सेवा दल के वरिष्ठ नेता जगत नारायण पांडे ने स्वामी विवेकानंद व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की प्रतिमा व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।।दौड़ को दो भागों में बाटा गया था जिसमे सीनियर ओर जूनियर थे। सीनियर में  1st आए देव राण , 2nd स्वयम सिंग , 3nd चेतनअवस्ती, ।जूनियर में 1st, कन्हैया सेठी 13 साल का बालक कार निमाता , 2nd हिमांशु राण , 3nd राजा । गंगा समाज सेवा समिति संस्था को कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्रीजगत  नारायण पांडे इस कार्य के लिए बधाई व शुभकनाए  प्रदान की।कार्यक्रम के व्यवस्थापक मंडल में  सचिव वेदान्त , अंकुश, साहिल, अभिषेक, अर्जुन ,अक्षत, रुद्र , शरद , इशांत ,मोनी , विशाखा तप्रणि , kavita आर्य, सूरज, आकाश, विशाल, आदि संस्थ के संरक्षक मंडल से  शत्रुघ्न गिरी, श्रवण गिरी,बलराम गिरि पार्षद कैलाश भट्ट   अतिथि में गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ट ,पार्षद अनिल वशिष्ठ  महावीर , दिवांशु विद्यार्थी, गौरव सामंत , रामेश्वर गौड़ जी( पत्रकार)  प्रमोद गिरि पत्रकार , आदि रहे।अनिकेत गिरी अध्यक्ष माँ गंगा समाज सेवा समिति ट्रस्ट रजि ने अंत मे सभी का धन्यवाद किया ।प्रतियोगिता में लगभग 100 बच्चों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता का आयोजन पंतदीप दशहरा, मैदान में किया गया