>हर देशवासी के गौरव का दिन है गणतंत्र दिवस -सुनील सेठी  

हर देशवासी के गौरव का दिन है गणतंत्र दिवस -सुनील सेठी  


हरिद्वार ।महानगर व्यापार मंडल ने धूमधाम से 71 वा गणतंत्र दिवस खड़खड़ी में मनाया महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने ध्वजारोहज कर सभी हरिद्वार वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दी । सुनील सेठी ने कहा कि आज का दिन हमारे देश का महान दिन है सभी देशवासियों को अपने गौरव शाली  माँ भारती के तिरंगे को जगह जगह फैराकर अमर शहीदों को सलामी देनी चाहिए जिन देश के वीर जवानों ने इस देश के लिए अपना बलिदान दिया आज उनको नमन करने का दिन है इस दिन को हर देशवासी को मनाना चाहिए । राष्टगान गाकर सभी व्यापारियों ने तिरंगे को सलामी दी  सलामी देने वालो में मुख्य रूप से संरक्षक सुभाष ठक्कर, ओमकार नाथ शर्मा, धर्मपाल प्रजापति, कुलदीप सिंह,भूदेव शर्मा,खड़खडेध्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, अनुज सिंघल,विनोद गिरी, महामंत्री दीपक मेहता, कोशाध्यक्ष प्रीतम सिंह, सोनू सुखीजा, एस एन तिवारी, अशोक वर्मा, राजेश शर्मा, गगन कालरा, गणेश शर्मा, रविन्द्र चौहान, राजू कुमार, बुद्धि सिंह नेगी, मनोज कुमार, प्रमोद सिंह, रिंकू अरोड़ा उपस्तिथ रहे