नागरिक संशोधन बिल को भाजपा करेगी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जनता के बीच जा कर प्रचार प्रसार
हरिद्वार 5 जनवरी ।नागरिक संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए) के समर्थन में पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा की अगुवाई में कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नागरिक संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए) के समर्थन में बिरला चौक, बाल्मीकि चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, सुभाष घाट इत्यादि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में जन जागरण किया।इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने कहा कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल नागरिक संशोधन को लेकर जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के संयुक्त नेतृत्व में देश विश्व शक्ति की और बढ़ रहा है कांग्रेस व उनके सहयोगी के मंसूबे कभी भी कामयाब नहीं होंगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी देश के विकास की बात करती है उन्होंने कहा उत्तराखंड भाजपा के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के नेतृत्व में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जारी रखेंगे और जनता के बीच में जाकर कांग्रेस की नाकामियों को जग-जाहिर करना भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में मेरा धर्म कर्म है।इस अवसर पर नागरिक संशोधन अधिनियम (सी.ए.ए) के समर्थन में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जन जागरण करते ओम प्रकाश भाटिया, मनीष शर्मा, रोहित शेट्टी, ठाकुर कुंदन सिंह, हरीश रतूड़ी, जगपाल सिंह रावत, भूपेंद्र राजपूत, जय सिंह बिष्ट, मनीराम कंडारी, सतीश कुमार, राजकुमार अन्थोनी, मुन्ना सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।