*कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी को अर्पित की गई पुष्पांजलि

*कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी को अर्पित की गई पुष्पांजलि
*सांप्रदायिक पार्टी के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे देश में: रवि कश्यप


हरिद्वार । महात्मा गांधी की पुणयतिथि के अवसर पर सुभाष घाट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर महात्मा गांधी को कांग्रेसजनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया ।इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि बापू के देश में एक सांप्रदायिक राजनीतिक पार्टी द्वारा हिंदू मुस्लिम के नाम पर देश को बांटने की साजिश चल रही है लेकिन कांग्रेश पार्टी सांप्रदायिक पार्टी की साजिश को कामयाब नहीं होने देगी ।बापू का देश हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्मों के मानने वाले लोगों का देश है।आजादी की लड़ाई में भी धर्मो के लोगो ने महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी की लडाई लड़ी।रवि कश्यप ने कहा कि सांप्रदायिक राजनीतिक स्वार्थी पार्टी सत्ता पर काबिज रहने के लिए हिंदू मुस्लिम को लड़ाना चाहती हैं और बापू के देश में हिन्दू मुस्लिम को लड़ा कर देश को बांटना चाहती है। लेकिन भारत की गंगा जमुना तहजीब के चलते सांप्रदायिक पार्टी के मंसूबों पर कांग्रेश पानी फेरने का काम करेगी और देश में बापू की अहिंसा परमो धर्मा की नीति को अपना कर देश में सुख शांति कायम करेगी ।इस इस अवसर पर कांग्रेसी नेता आशीष शर्मा ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी के सहयोग व नेतृत्व को भुलाया नहीं जा सकता महात्मा गांधी ने अहिंसा परमो धर्म की नीति पर चल कर देश को आजादी दिलाई लेकिन कुछ सांप्रदायिकता के देश को बांटने का काम कर रही है जो इस देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी जिस छल फरेब और झूठे जुमले पर देश में काबिज होने का सांप्रदायिक पार्टी ने काम किया है उसको कांग्रेस पार्टी देश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेगी।इस अवसर पर ,गौरव महत्ता,आकाश भाटी,हरद्वारी लाल, गार्गी राय ,सुभाष गुप्ता,सानू गिरी,रूबी रॉय, सुमन ,रेनू, ओम प्रकाश शर्मा,गौरव शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।