नशीली दवाई इंजेक्शन बेचने के आरोपी को खड़खड़ी पुलिस चौकी ने भेजा बड़ी हवेली
हरिद्वार । नशे के कारोबार को लेकर वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अब्दुल कृष्ण राज एस किसी भी प्रकार की कोताही बरतने को तैयार नहीं है ।एसएसपी समय-समय पर सघन अभियान चलाकर शहर से लेकर देहात तक नशे की कारोबार को जनपद से उखाड़ने में लगे हुए है। जिसके चलते कल नगर कोतवाली व खड़खड़ी पुलिस चौकी को सूचना मिलेगी की पुलिस चौकी के निकट नशीली दवाओं का कारोबार किया जा रहा है । नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी के संज्ञान में मामले को दिया गया जिस पर नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने नगर कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत कांस्टेबल राजवीर सिंह कांस्टेबल विनोद अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा खड़खड़ी पुलिस चौकी के निकटवर्ती मेडिकल स्टोर पर छापेमारी गई जिसमें मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाई व नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए। सरकार सरकार द्वारा अवैध रूप से मादक द्रव्य मादक पदार्थों की तस्करी व विक्री पर पूर्णतया रोकथाम लगाई गई है। पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि खड़खड़ी पुलिस चौकी के निकटवर्ती मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान 987 कैप्सूल 170 गोलिया इंजेक्शन बरामद किए गए हैं मेडिकल स्वामी ध्रुव कुमार पुत्र दिनेश निवासी बसंत गली खड़खड़ी के विरुद्ध धारा 8 /22 एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि ध्रुव कुमार को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं की बिक्री करने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।