खड़खड़ी पुलिस चौकी ने चलाया क्षेत्र में चाइनीज मांझा की बिक्री के खिलाफ अभियान
हरिद्वार। मकर संक्रांति के पर्व पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर चाइनीज मांझे से कोई दुर्घटना ना घटे इसको दृष्टिगत रखते हुए खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने पुलिस टीम के साथ खडखडी क्षेत्र में पतंग बेचने वालों की दुकानों पर चाइनीज माझा की चैकिंग का अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि खड़खड़ी क्षेत्र की पुलिस चौकी हर संभव प्रयास कर क्षेत्र को दुर्घटनाओं से बचाने में जुटी हुई है ।राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि क्षेत्र में समय समय समय पर जागरूक अभियान चलाया जाता हैं जिससे समय रहते दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और जिससे कोई हानि ना हो और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को अपराध करने का मौका ना मिले । उन्होंने पतंग में मांझा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पतंगों की आड़ में चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिस पर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।