महाकुंभ 2021 से पहले हो लघु व्यापारियों की वेंडिंग जोन की समस्या का हल:संजय चोपड़ा

लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नगर निगम टीम को कराया वेंडिंग जोन का निरीक्षण


हरिद्वार 14 जनवरी। नगर निगम प्रशासन द्वारा रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन, हॉकिंग जोन के रूप में स्थापित किये जाने की प्रक्रिया को लेकर प्रथम चरण में मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा के निर्देशन में टाउन वेंडिंग कमेटी की सदस्यो के प्रस्ताव पर उत्तरी हरिद्वार भारतमाता मन्दिर, सप्तऋषि, वैष्णो देवी मंदिर के सामने आर.टी.ओ ऑफिस तक सुखी नदी पिंजरा पोल, भीमगोडा कुंड के समीप हरकीपौडी रोड, काली मंदिर स्थित भल्ला रोड, वाल्मीकि चौक, चंडीघाट, सूडा कार्यलय से बहरमपुरी इत्यादि क्षेत्रो के वेंडिंग जोन का चिह्निकरण किया गया जिसमें लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने मुख्य रूप से नगर निगम प्रशासन की और से चिह्निकरण कमेटी का पूर्ण रूप से सहयोग किया। नगर निगम प्रशासन की इस पहल का उद्देश्य उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को कुम्भ मेला 2021 से पहले हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वित किया जाना है।इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त उदय सिंह राणा ने सरकार के निर्देशन में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को महा कुम्भ मेला 2021 से पहले शहरी क्षेत्र में (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को स्थापित किये जाने की प्रक्रिया को कढ़ाई के साथ संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा चुके है। नगर निगम प्रशासन उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में क्रियान्वन को लेकर समय समय पर उचित कदम उठाए जाएंगे और वेंडिंग जोन के चिह्निकरण में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट टाउन वेंडिंग कमेटी के रूप में आने के बाद लघु व्यापारियों को व्यवस्थित किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।इस अवसर पर उत्तराखंड लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से वेंडिंग चिह्निकरण कमेटी के माध्यम से रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारियों की सहमति के साथ यदि वेंडिंग जोन बनाये जाने की प्रक्रिया नगर निगम प्रशासन द्वारा ईमानदारी के साथ कि जाति है तो रेडी पटरी के सभी  स्ट्रीट वेंडर नगर निगम की इस पहल का स्वागत करते है। उन्होंने यह भी कहा कुछ क्षेत्र ऐसे भी है जहां पर यातायात व्यवस्था भी सुचारू रूप जे व्यवस्थित रहती है और रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर) लघु व्यापारी भारी तादात में उन स्थानों पर संचालित करते आ रहे है। रहसी कॉलोनियों के आस-पास महा कुंभ मेला 2021 के प्रस्तावित व सार्वजनिक स्थल बस अड्डा, हरकीपौडी, पंतदीप पार्किंग इत्यादि क्षेत्र में भी रेडी के लघु व्यापारियों का पंजीकरण क्षमता के आधार पर 100 से 50 रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स राज्य सरकार के संरक्षण में वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना न्यायसंगत होगा।नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रथम चरण में वेंडिंग जोन के चिह्निकरण में सम्मलित हुए अधिकारियों में टी.एस. सुनीता सक्सेना, ए.ई. पवन कोठियाल, टी. एस. राहुल कैंथोला, लिपिक राजेन्द्र घाघड़, मानचित्रकार दिनेश कांडपाल, लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों में विमल वाषनिये,  फूलसिंह, भूपेंद्र राजपूत, सतीश प्रजापति, रोहित सेठी, जय सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।