नववर्ष के मौके पर खड़खड़ी पुलिस चौकी ने थमाए लोगों को गुलाब के फूल

खड़खड़ी पुलिस चौकी ने सामाजिक लोगों के सहयोग से नव वर्ष के उपलक्ष में यातायात नियम का पालन कराने के लिए लोगों को थर्माए गुलाब के फूल


हरिद्वार।नववर्ष के मौके पर खड़खड़ी पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए गुलाब के फूल देकर एक अनूठी पहन शुरू की। नववर्ष फूल कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय सामाजिक व जागरूक लोगों का भी सहयोग लिया  राजेंद्र सिंह रावत ने नववर्ष के मौके पर टू व्हीलर चलाने वाले लोगों को हेल्मेट पहनने की नसीहत देते हुए गुलाब के फूल थमाकर बिना हेल्मेट टू व्हीलर चला रहे लोगों को  यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया ।शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने इस मौके पर कहा कि हमें अपने जीवन की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिस जिससे हमारा जीवन सुरक्षित हो सके और परिवार के लोगों पर आदमी  कष्ट नहीं आए। पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा कि खड़खड़ी चौकी प्रभारी राजेंद्र रावत समय-समय पर क्षेत्र के लोगों को यातायात नियमो व क्षेत्र की सुरक्षा संबंधी जानकारी लोगों को देते रहते हैं उन्होंने कुछ दिन पहले खड़खड़ी क्षेत्र का सुरक्षा के मद्देनजर क्षेत्र में तीसरी आंख अर्थात कैमरे लगाकर खड़खड़ी क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा देने में कड़ी मेहनत की है जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।इस मौके पर अजय अरोड़ा,मनोज गिरि,चांद गिरि, राकेश राकेश बजरंगी मास्टर सतीश शर्मा विपिन शर्मा प्रदीप , बलराम गिरि कड़क उपस्थित रहे।