छपाक फिल्म वर्तमान परिवेश के लिए बहुत खूब है
हरिद्वार।एसिड अटैक पर बनी बॉलीवुड फिल्म "छपाक" सनसिटी मॉल में रिलीज के पहले ही दिन लोगों के भारी उत्साह से शुरू हुई। जिसमें महिलाओं की संख्या बहुत अधिक थी। सनसिटी सिनेमा बहादराबाद में "शिव शक्ति सेवा समिति "की महिला विंग की हेड, ममता सेंगर ने रिबन काट कर शुभारम्भ किया। फ़िल्म देखने के बाद ममता सेंगर ने कहा कि इस तरह की फिल्में समाज को आईना दिखाने का काम करती है l उन्होंने कहा छपाक फिल्म वर्तमान परिवेश में समाज को वास्तविक आईना दिखाने के साथ-साथ आने वाले पीढ़ी के लिए एक सबक भी है। इससे समाज को बहुत गहरी शिक्षा मिलती है कि हमें महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए। उन्होंने कहा इस छपाक मूवी के माध्यम से महिलाओं को अपने जीवन में संघर्ष करने की शिक्षा मिलती है और संघर्ष के साथ कैसे आगे बढ़ा जाता है यह छपाक मूवी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा एसिड रोकने के लिए कानून सिर्फ दिखावे के लिए नहीं बल्कि ग्राउंड लेवल में उसकी बिक्री पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने बताया दिमाग में भरे हुए एसिड को बाहर निकालना पड़ेगा जोकि मुहाना गुलजार द्वारा निर्देशित एवं दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी के रूप में वास्तविक जीवन की समस्या से साक्षात्कार कराया गया है । सनसिटी सिनेमा से नवजोत सिंह ने बताया सन सिटी सिनेमा में अत्याधुनिक 7.5 डॉल्बी सराउंड साउंड लगा है और बारको का अत्याधुनिक प्रोजेक्टर लगा हुआ है जिसकी संपूर्ण विश्व में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर क्वालिटी मानी जाती है। उन्होंने बताया बहुत जल्दी 3D की सुविधा भी उपलब्ध होने वाली है l उन्होंने बताया सनसिटी सिनेमा में एक साथ तीन ऑडी चलती है जिसमें कुल सीटिंग कैपेसिटी 609 की है और वीरवार और बुधवार में न्यूनतम दर में दर्शकों के लिए पिक्चर दिखाई जाती है l इस दौरान, शिवशक्ति सेवा समिति के वीरेंद्र सिंह,आदित्य शर्मा,मनप्रीत कौर, मंगेश शर्मा,पूनम शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, मूमल पब्बन, दीपिका यादव,आदि कई पदाधिकारी मौजूद रहे*