*राजनीतिक पार्टियों द्वारा गोस्वामी समाज की उपेक्षा नहीं की जाएगी बर्दाश्त :प्रमोद गिरी

*राजनीतिक पार्टियों द्वारा गोस्वामी समाज की उपेक्षा नहीं की जाएगी बर्दाश्त :प्रमोद गिरी


*विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज की बैठक हुई संपन्न एक राजनीतिक पार्टी के प्रदेश संगठन की आज हुई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा में गोस्वामी समाज को सम्मानित स्थान न दिए जाने पर की गई कड़े शब्दों में निंदा


हरिद्वार / विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरी ने कहा कि उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियों  द्वारा गोस्वामी समाज की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी । उन्होंने कहा कि गोस्वामी समाज की उपेक्षा करने वाली राजनीतिक पार्टियों से सन 2022 के चुनाव में उपेक्षा का बदला लिया जाएगा। गोस्वामी समाज अब जाग चुका है वह अपनी राजनीतिक सूझबूझ और अपनी शक्ति को पहचानने लगा है उत्तराखंड में राजनीतिक पार्टियों को यदि गोस्वामी समाज का वोट बैंक चाहिए तो उनको अपने संगठन में गोस्वामी समाज को सम्मान भी देना पड़ेगा ।प्रमोद गिरी ने कहा कि आज एक राजनीतिक पार्टी के प्रदेश संगठन में गोस्वामी समाज की उपेक्षा की गई है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जबकि उक्त पार्टी में गोस्वामी समाज के लोगों ने कहीं सम्मानित पदों पर रहकर उक्त पार्टी की निष्ठा से नीतियों को समाज में धरातल पर उतारने का काम किया है ।उन्होंने कहा कि जितनी जिस राजनीतिक दल में जितनी संख्या भारी उतनी ही हिस्सेदारी चाहिए। उत्तराखंड का गोस्वामी समाज किसी राजनीतिक पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है जिस दल में गोस्वामी समाज के लोगों को सम्मान मिलेगा तो गोस्वामी समाज भी उस सम्मान के बदले समय आने पर बदला चुकाने का पूर्ण प्रयास करेगा। विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश महामंत्री व गढ़वाल मंडल प्रभारी विशाल गोस्वामी ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों द्वारा संगठन में सम्मानित पदों पर  गोस्वामी समाज को स्थान न देने पर  सन 2022 के चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। गोस्वामी समाज भी प्रदेश में राजनीतिक दलों में अपनी अच्छी खासी भूमिका निभा रहा है लेकिन राजनीतिक पार्टियां गोस्वामी समाज  की अनदेखी कर रही है जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश महामंत्री व कुमायूं मंडल प्रभारी शिवेंद्र गोस्वामी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश में गोस्वामी समाज एक जुट हो चुका है और वह अपना भविष्य राजनीतिक पार्टियों में देखने लगा है । गोस्वामी समाज को प्रदेश स्तर पर जो पार्टी सम्मान देगी तो गोस्वामी समाज भी उस राजनीतिक दल के बारे में सोचने के लिए मजबूर होगा लेकिन आज एक राजनीतिक पार्टी के प्रदेश संगठन में गोस्वामी समाज के लोगों को सम्मानित स्थान न दिए जाने पर उन्होंने कड़े शब्दों में निंदा की। गोस्वामी समाज की आपातकालीन बैठक में गोस्वामी समाज के वरिष्ठ नेता बलराम गिरी कड़क ,मनोज गिरी, प्रदीप गिरी गोस्वामी सील नीति गोस्वामी विक्की गिरी उमेश गिरी सचिन गिरी गोस्वामी सर्वेश गिरी सत्यपाल गिरी गोस्वामी विशाल गोस्वामी बादल गोस्वामी आलोक गिरी शत्रुघ्न गिरी अमित गिरी आदि युवा नेताओं ने बैठक में भाग लेकर अपने विचार रखे