#संकल्प_प्रकाश ने जरूरतमंद लोगो को बाटी जैकेट और ट्राईसाईकिल,व्हीलचेयर
हरिद्वार।हरिद्वार नगर निगम के पूर्व पार्षद व समाजसेवी कन्हैया खेवडिया ने उत्तराखंड सरकार के आन बान शान रहे कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत जी के सुख सम्रद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और सरकारी योजनाओं के लाभ को पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के संकल्प को समर्पित संस्था *संकल्प प्रकाश* के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस ) के अवसर पर अपने आदर्श स्वर्गीय प्रकाश पंत जी के पदचिन्हों पर चलने के प्रयास की कड़ी में सेवा भाव की भावना को प्रबल बल देते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमे 251 जरूरतमंद बच्चो को गरम जैकेट्स वितरित की गई एवं 2 दिव्यांग बच्चो को व्हील चेयर एवं 1 दिव्यांग को रोजगार कर पाने में सक्षम बनाने के लिए एक ट्राई साइकिल दी गई, कार्यक्रम में विशेष सहयोग अमित बाबा जी (सावल शाह आश्रम) जिनकी वजह से संकल्प प्रकाश हर कार्यक्रम अपनी मजबूत भूमिका से निभाता आता है।कार्यक्रम संयोजक पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संकल्प प्रकाश ऐसे ही समाज में जरूरतमंद लोगो के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी साथ ही उन्होंने युवाओं से भी समाजसेवा में आगे आने की अपील की और कहा कि युवा देश का भविष्य नहीं युवा देश का वर्तमान है युवा पीढ़ी ही आने वाले भारत की तकदीर लिखेंगे इसलिए युवाओं को समाज के उत्थान में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करनी होगी।कार्यकम में हरिद्वार के कुछ जोशीले युवाओं द्वारा संचालित संस्थाओं को भी उनके द्वारा समाज में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिसमें अपना घर एनजीओ ,अंजनी फाउंडेशन,मां गंगा समाज सेवा समिति एवं गौ नंदी सेवा दल शामिल है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृज भूषण विद्यार्थी ,संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा । , डॉ अरविंद नारायण मिश्र ,मनोज त्रिपाठी (नारायणी शिला), श्याम अदलखा , वकील रणवीर शर्मा,जे आर जोशी (ए एस पी) रहे साथ ही संकल्प प्रकाश संस्था की और से अंकित शर्मा, नितिन कर्नवाल, सिद्धार्थ कौशिक, राहुल वशिष्ठ, अनिल अरोड़ा,विकास सेठ, अभिलाष वास्त्यायान, शेखर सतीजा , भुवनेश पांडे ,सन्नी राणा , गौरव सामंत , अंकित अरोरा,सतीश बंसल,अजित पांडे, प्रशांत भारद्वाज,राहुल डंबल, चिराग अरोड़ा, विकी सेठ,रचित चौहान,मनोज चौहान जी आदि ।