सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं पशुपालक -ब्लाक प्रमुख
स्वस्थ पशु ही उन्नत किसान की पहचान है -चौधरी ईशम सिंह
नांगल सोती।सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं पशुपालक किसान प्रदेश एवं केन्द्रीय सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है जिसमें पशुपालन विभाग की योजनाएं शामिल है पशुपालक किसान सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग करें विधानसभा प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा मास्टर रमेश सिंह ने कहा किग्रामीण विकास में पशुपालन का विशेष योगदान है पशुओं के बिना खेती कार्य होना संभव नहीं है इसलिए हम सबको पशुओं की समुचित देखभाल करनी चाहिए तथा सरकार द्वारा पशु पालन विभाग के माध्यम से दी जा रही सुविधाओं का हम सब पशुपालको अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है की 2022 तक किसान की आय दुगनी हो इसके लिए पशुपालन विभाग नई नई तकनीकी एवं जानकारी किसानों को उपलब्ध करा रहा है जिससे कि किसान दुग्ध उत्पादन में वृद्धि कर सकें ग्राम पंचायत हरचंदपुर में आयोजित आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर में भारतीय जनता पार्टी के नजीबाबाद नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव-गांव शिविर लगाकर पशुपालन विभाग के माध्यम से पशुओं का टीकाकरण व समुचित जाच आदि करने का कार्य कर रही है जिससे जिसका लाभ हम सब किसान भाइयों को उठाना चाहिए उप मुख्य जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने पशुपालक को से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम, कृतिम गर्भाधान कार्यक्रम चल रहा है पशुओं की निशुल्क जांच की जा रही है जिससे पशुओं में होने वाली बीमारियों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और यह जानकारी प्राप्त करने के बाद ही पशुओं को समुचित इलाज निकटतम पशु चिकित्सालय में निशुल्क दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि सभी को पशुओं का टीकाकरण कराना चाहिए कृतिम गर्भाधान जो उन्नत प्रकार की नस्लों के लिए किया जा रहा है कराना चाहिए साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि पशुओं की पशुशाला में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए साथ ही बरसात के मौसम में पशुशाला में बनी चर की नियमित सफाई करना नितांत आवश्यक है उन्होंने किसान भाइयों से कहा कि गाय भैंस का दूध निकालते समय तेज गर्म पानी का प्रयोग ना करें उससे थनैला बीमारी होती है अपने संबोधन में नांगल के प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डा अंकित चौधरी ने कहा कि हम पशुओं को का चिन्हीकरण उनके कान में टेग लगाकर कर रहे हैं यह प्रत्येक किसान को करा लेना चाहिए ताकि उनके पशु की एक पहचान बनाई जा सके इस समय में बड़ी संख्या में किसान भाइयों ने अपने 321पशुओं की जांच एवं टीकाकरण कराया गया साथ ही उनको निशुल्क पेट में कीड़ों की दवाई आदि दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता मा रमेश सिंह तथा संचालन चौधरी ईशम सिंह ने किया तथा कार्यक्रम में मुख्य रूप मंडल अध्यक्ष भाजपा आर्य वीरेंद्र शर्मा, डॉ अंकित कुमार, डा निशांत कुमार, डॉ रविंद्र कुमार, डॉ आलोक कुमार की टीम युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजीव गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष अतुल राजपूत, अरविन्द शर्मा, आई टी विभाग बिजनौर के जिला कार्यकारिणी सदस्य अवनीश जोशी,विक्रान्त चौधरी, चौधरी ईशम सिंह, राजीव राठी, सुरेश कुमार, नरेंद्र सिंह, विभाग की टीम में जितेंद्र सिंह ,श्याम सिंह,बलवन्त सिंह, अवनीशराठी,बनवारीलाल,नितिन कुमार, सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार, जगपाल सिंह, लल्लू सिंह, चंद्रपाल सिंह, चमन सिंह, धीर सिंह, अतुल कुमार,महिपाल सिंह, राहुल ,विकास राठी ,टीकम सिंह, आदि पशुपालक उपस्थित रहे