शिरडी साईं मामले में भारत सरकार करे महाराष्ट्र सरकार पर कार्यवाही:संजय चोपड़ा

महाराष्ट्र की शिवसेना  सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने। 


हरिद्वार 19 जनवरी।महाराष्ट्र में शिर्डी के साईं धाम पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा उल जलूल बेतुकी बयानबाजी के विरोध में  उत्तराखंड तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में महाराष्ट्र की शिवसेना  सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संयुक्त रूप से मांग की जिस प्रकार से महाराष्ट्र सरकार द्वारा शिर्डी के साईं धाम पर भ्रम फैलाकर देश विदेश के साईं अनुयाई की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि इतिहास शिर्डी के साईं धाम कोही शिर्डी के साईं बाबा की जन्मस्थली दोरहाता हैं। देश के व वीदेश के साईं बाबा के भक्तों की श्रद्धा व आस्था का ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा किए जा रहे निंदनीय कृत कार्य पर दखलअंदाजी कर विराम लगाएं। 
इस अवसर पर उत्तराखंड तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा महाराष्ट्र सरकार द्वारा शिर्डी के साईं धाम मंदिर पर बेतुकी बयानबाजी कर भ्रम फैलाने की जो साजिश रची जा रही है उसके विरोध में तीर्थ मर्यादा रक्षा समिति महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश विदेश के साईं भक्तों की श्रद्धा व आस्था को दृष्टिगत रख महाराष्ट्र सरकार द्वारा शिर्डी के साईं धाम जो निंदनीय कार्य किए जा रहे हैं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें ताकि देश विदेश के साईं भक्तों की आस्था से खिलवाड़ किए जाने से महाराष्ट्र सरकार को रोका  जा सके उन्होंने यह भी कहा शिवसेना  कांग्रेस गठबंधन वाली सरकार महाराष्ट्र के विकास के मुद्दों से ध्यान भटका कर धार्मिक मर्यादाओं की आड़ में साईं भक्तों की लगन शीलता श्रद्धा के  के खिलाफ कार्य किया जाना निंदनीय है।इस अवसर पर बिरला चौक पर शिर्डी के साईं धाम पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा ओछी बयानबाजी के खिलाफ प्रदर्शनकारियों में पंडित रविंद्र कीर्तिपाल, पंडित मनीष शर्मा, साधु शरण, पंडित छोटे लाल शर्मा, आर एस रतूड़ी, भूपेंद्र सिंह राजपूत, ओमप्रकाश कालियन, जय सिंह बिष्ट, मनीराम, संजीत रावत, मोतीलाल शर्मा, विक्की गुप्ता, प्रभात चौधरी, बालकिशन कश्यप, मोहनलाल, बलबीर सिंह, वीरेंद्र शर्मा, गौरव चौहान, ओम प्रकाश भाटिया आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।