श्री दूधाधारी व्यापार मंडल का चुनाव हुआ संपन्न
अध्यक्ष प्रेम राणा महामंत्री मोहन चंद्र पुनेठा कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गोस्वामी हुए निर्वाचित
हरिद्वार।आज दूधाधारी क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा वैष्णव धाम भूपतवाला में दूधाधारी व्यापार मंडल का सभी व्यापारियों के द्वारा श्री दूधाधारी व्यापार मंडल का सर्वसम्मति से गठन किया गया। गठन के उपरांत मौके पर ही सभी पदाधिकारियों को शहर के व्यापारियों ने माला पहनाकर शपथ दिलाई। दूधाधारी क्षेत्र के सभी व्यापारियों द्वारा श्री दूधाधारी व्यापार मंडल के चुनाव में निर्विरोध प्रेम राणा को अध्यक्ष, मोहन चंद्र पुनेठा को महामंत्री व वीरेंद्र गोस्वामी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर शहर व्यापार मंडल के मनोनीत अध्यक्ष कमल बृजवासी शहर महामंत्री राजीव पराशर ने शपथ दिलाई। इस मौके पर व्यापारी नेता सुरेश गुलाटी, संजय त्रिवाल ने संयुक्त रूप में कहा कि सभी व्यापारियों को आपसी मतभेद भुलाकर केवल व्यापार मंडल की एकता पर ध्यान देना चाहिए यदि व्यापारियों में एकता नहीं होगी तो आने वाले समय में व्यापार पर भी इसका असर पड़ेगा हमें आपसे मतभेद भुलाकर केवल व्यापार को सुरक्षित करने की बात करनी चाहिए, राजकुमार गुप्ता , संदीप कुमार , संजय अग्रवाल सूर्यकांत शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद अनिरुद्ध भाटी सहित गणमान्य लोगों ने उपस्थित हो कर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई दी।