*नेता जी अगर आज जीवित होते तो कबके आजादी मांगने वालो को आजादी दे देते:-आदित्य गौड़
हरिद्वार। नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् हरिद्वार के कार्यकर्ताओँ द्वारा सुभाष घाट स्तिथ नेता जी की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाकर पुष्पांजलि अर्पित की गयी,जिसमे जिला संयोजक आदित्य गौड़ ने बताया आजाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसे भारतवासी कभी भुला नही सकते उन्होंने बताया जो लोग आज देश में आजादी के नारे लगाकर आजादी मांग रहें है अगर आज नेता जी हमारे बीच होते तो उन्हें कबकी आजादी देदी गयी होती,साथ ही जिला संगठनमंत्री राहुल सारस्वत ने बताया "जय हिन्द"- और "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा उस समय जो नेता जी ने दिए थे वह आज राष्ट्रीय नारे है हम सब के लिए गौरवमयी विषय है, उन्होंने बताया अ भ वि प कार्यकर्ता हमेशा इन महान पुरुषो को अपना आदर्श बना कर समाज हित में अपना कॉन्ट्रिब्यूशन परिषद् के माध्यम से देते रहेंगे।इस मौके पर युवा संत ओमानन्द जी,मोहित जोशी,नगर सहमंत्री पुलकित राजा,अभिनव तिवारी,अनूप बहुखंडी,शिव चरण नौटियाल,धर्म भरद्वाज,चर्चित बालियान,नवजोत वालिया,प्रभात पंवार,अंकित शर्मा,दीपांशु विद्यार्थी,संगीत मदान,राहुल वशिष्ठ,सागर आदि अनेको कार्यकर्ताओँ ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोष जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।