व्यापार मंडल किसी राजनीतिक दल की बपौती नहीं: कश्यप



वरिष्ठ व्यापारी मुकेश भार्गव की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापारियों की बैठक

 

हरिद्वार। व्यापारी नेता व शहर  व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि व्यापार मण्डल किसी राजनीतिक दल की बपौती नही है व्यापार मण्डल के अन्दर सभी व्यापारियों के हित निहित है चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हो । उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से जुड़ना अपनी स्वेच्छा है लेकिन व्यापार को लेकर सब व्यापारी  व्यापार मण्डल के बैनर तले एक है।कोई भी षड्यंत्र व्यापारियों की एकता को नही तोड़ सकता । उन्होंने आज अपनी चुपके तोड़ते हुए कहा कि समय रहते हम सब व्यापारी नहीं जागे तो व्यापार संगठन व व्यापारियों का नुकसान होना निश्चित है। जिसकी भरपाई फिर नहीं होगी अभी समय है हम सभी व्यापारियों को आपसी मनभेद मतभेद मिटाकर केवल आपस में  व्यापार व व्यापारी की चिंता करनी चाहिए ।पार्टी चाहे कोई भी हो लेकिन हमें व्यापार के नाम पर एक होना चाहिए तभी हमारी साख बच सकेगी ।उन्होंने कहा व्यापार संगठन को चलाने के लिए कड़े निर्णय लेने होंगे। जिससे व्यापार संगठन व व्यापार बच सकें। उन्होंने कहा शीघ्र ही शहर में व्यापारियों को राजनीति का शिकार होने से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।वरिष्ठ व्यापारी नेता ठाकुर सुरेश कुमार ने कहा कि पिछले कुछ समय से व्यापार संगठन में राजनीतिक दलों के लोगो की ज्यादा दखअंदाज़ी से व्यापार मंडल अलग थलग हो रहा है जो हम सब व्यापारियों के लिए अच्छा नहीं है हम सभी व्यापारियों को समय रहते संगठित होना पड़ेगा। वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश भार्गव ,सुरेश बंसल राजन कौशिक गौरव मेहता सतीश चंद शर्मा गुलशन भसीन अजय अरोड़ा विपिन शर्मा , प्रदीप अग्रवाल रवि कश्यप, आदि सहित अन्य व्यापारी नेता उपस्थित रहे।