यूपी माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक होगी 20 जनवरी को

यूपी माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ  प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी के विरोध में 29जनवरी को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज पर देगा धरना


बिजनौर।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ बिजनौर की आवश्यक बैठक 20 जनवरी 2020 को दोपहर 2बजे आर जे पी इंटर कालेज बिजनौर में आहुत की गई है। संघ के जिलाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी व कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में 29जनवरी2020 को शिक्षा निदेशालय  कार्यालय प्रयागराज पर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा धरना दिया जाएगा। शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा योग्यता धारी शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति, अवकाश नकदीकरण, चिकित्सा सुविधा, नियुक्ति पर रोक हटाने, पुरानी पेंशन बहाली, प्रबंध समिति में भागेदारी, आदि मांगों को लेकर  समय से आंदोलन रत है लेकिन सरकार मांगों को पूरा करने का आश्वासन देती रही मगर एक भी मांग की राजाज्ञा जारी नहीं की। मुकेश सिन्हा ने जनपद के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से बिजनौर बैठक में तथा प्रयागराज धरने में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।