भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया दिल्ली हिंसा को लेकर प्रदर्शन

सप्त ऋषि मंडल भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन



हरिद्वार।कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिये गए भड़काऊ बयान व  उसके पश्चात दिल्ली में हुई हिंसा के खिलाफ आज दूूधाचौक पर भाजपा सप्तऋषि मंडल ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार सोनिया गांधी ने संसद के दोनों सदनों में सीएए पर अपनी पार्टी की पराजय के पश्चात जिस प्रकार एक समुदाय की भावनाओं को अपने बयानों से भड़काने का कार्य किया,जिसके पश्चात दिल्ली की सड़कों पर जो हिंसा हुई ओर उसमे आप पार्षद ताहिर हुसेन की संलिप्तता उजागर हुई,इससे साबित होता है कि उक्त दोनों पार्टियों ने मिलकर ये हिंसा की साजिश रची है,उसे लेकर सोनिया गांधी के खिलाफ भी तुरंत मुकदमा दर्ज होना चाहिए ।मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर ने कहा कि सोनिया के बयान के बाद ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक समुदाय के बीच जाकर जिस प्रकार से उनकी नागरिकता को लेकर भ्रम फैलाया व उनको देश से निकाले जाने का भय दिखाकर हिंसा करने को प्रेरित करने का कार्य किया,सप्तऋषि मंडल उनके इस कृत्य की घनघोर निंदा करता है व दो समुदायों के बीच नफरत फैलाने पर इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा अविलंब दर्ज करने की मांग करता है।मंडल उपाध्यक्ष पूरण पांडेय व देव माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस आज भी दो समुदायों को लड़वाकर सत्ता पाने वाली राजपरिवारों जैसी पुरानी मानसिकता में जी रही है, बेहतर होगा कि भाजपा को राजधर्म की नसीहत देने के बदले अपना राष्ट्रधर्म निभाये।कहा कि अगर कांग्रेस व आप पार्टी की नीयत अगर इतनी ही साफ थी तो पहले पहले ही क्यों नही शांति व सदभावना की अपील की गई,इससे साबित होता है कि ये लोग हिंसा होने की प्रतीक्षा कर रहे थे ताकि देश की छवि को बाकी विश्व मे खराब किया जा सके।विरोध प्रदर्शन करने वालों में सर्व श्री वीरेंद्र सेमवाल,विकल राठी,मुकेश पूरी,बलकेश राजोरिया,डॉ वितेन्द्र कुमार सैन, महिला मंडल अध्यक्ष पूनम मखीजा,उपाध्यक्ष अंजू वधावन,पूनम मकान,रिया अरोड़ा,नीतू अग्निहोत्री,नीरू सैनी,अनिता बंसल,तारा श्रीवास्तव,दीपा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।