भाजपा संगठन में हो रही है उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा : अनिल मिश्रा 

भाजपा संगठन में हो रही है उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा : अनिल मिश्रा
भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने वरिष्ठ नेता बृजभूषण विद्यार्थी के कार्यालय पर बैठक कर जिला कार्यकारिणी में उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा पर जताया रोष
हरिद्वार, 13 फरवरी। भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान द्वारा अपनी कार्यकारिणी घोषित करने के पश्चात हरिद्वार नगर विशेषकर उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा किये जाने से आहत भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण विद्यार्थी के कार्यालय पर बैठक कर रोष जताया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी में हरिद्वार नगर की विशेषकर उत्तरी हरिद्वार की घोर उपेक्षा की गयी है। उत्तरी हरिद्वार भाजपा का गढ़ माना जाता है। जिला कार्यकारिणी में उत्तरी हरिद्वार से किसी भी कार्यकर्त्ता को सम्मिलित नहीं किये जाने से भाजपा कार्यकर्त्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है। अनिल मिश्रा ने कहा कि वह विगत 30 वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं। अनेक वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी कर परिक्रमा करने वाले लोगों को जिला कार्यकारिणी में विशेष स्थान दिया गया है। 
पूर्व सभासद व पूर्व मण्डल अध्यक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण विद्यार्थी ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की उपेक्षा के चलते कार्यकर्त्ताओं में रोष है। इस संदर्भ में शीघ्र ही जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष से वार्ता कर कार्यकर्त्ताओं की आवाज नेतृत्व तक पहुंचायी जायेगी। 
बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सतीशचंद शर्मा, ओमकार पांडे, रामसिंह बबलू, डॉ. हर्षवर्धन जैन, सुंदर शर्मा, ललित सचदेवा, बॉबी सिंघल, हरीश शर्मा, पवन पांडे, अश्वनी तिवारी, गंगाप्रसाद शर्मा, राजकुमार गंभीर, सनी राणा, राकेश मिश्रा, विनोद गिरि, नीरज पाल, दीपांशु सूरी, यश भारद्वाज, गौरव सचदेवा, मुकेश राणा, ओमप्रकाश भट्ट समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने उपस्थित होकर जिला कार्यकारिणी में क्षेत्र की उपेक्षा पर रोष जताया।