हिल बाईपास व्यापार मंडल का हुआ गठन

हिल बाईपास व्यापार मंडल का हुआ गठन
सर्व सम्मति से अध्यक्ष राहुल बंसल, महामंत्री प्रवीण जोशी व कोषाध्यक्ष आनन्द बडथ्वाल हुए नियुक्त
हरिद्वार, 9 फरवरी। खड़खड़ी स्थित घीसापंथी चंदनदेव आश्रम में हिल बाईपास व्यापार मंडल की नव कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर राहुल बंसल, महामंत्री प्रवीण जोशी व कोषाध्यक्ष आनन्द बडथ्वाल तथा संरक्षक मंडल में आशु बड़थ्वाल, प्रदीप अग्रवाल, शिवकुमार कश्यप, सतीश गुजराल, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, सुरेंद्र ठेकेदार, मनोज कुमार, जितेंद्र भौजी, अरुण कश्यप, सतीश सडाना को नियुक्त किया गया।
शहर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए शहर व्यापार मण्डल व्यापारियों के हितों की लड़ाई शासन-प्रशासन से हमेशा व्यापारियों की एकता के बल पर लड़ता चला आ रहा है हमें आपसी मतभेद भुलाकर केवल व्यापार व व्यापारी एकता पर बल देना चाहिए। 
इस अवसर पर पूर्व सभासद व हिल बाईपास मण्डल के संरक्षक डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में तेजी से विकास व आबादी बढ़ी है जिसके चलते व्यापारिक प्रतिष्ठानों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। निश्चित रूप से सभी निर्वाचित पदाधिकारी क्षेत्रीय व्यापारियों के हितों की रक्षा व समस्याओं के निदान हेतु एकजुट होकर प्रयास करेंगे। प्रदीप अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए हिल बाईपास व्यापार मंडल का कुशल संचालन आशु बड़थ्वाल ने किया। 
व्यापारी नेता शिवकुमार कश्यप, आशु बड़थ्वाल, सतीश गुजराल, डॉ. प्रेमप्रकाश सतलेवाल, प्रदीप अग्रवाल ने सभी व्यापारियों के सहयोग निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराया। 
इस मौके पर घीसापंथी चंदन देव आश्रम के परमाध्यक्ष प्रेम दास, युवा महंत ओमानन्द महाराज, अजय कुमार अरोड़ा, नीतू, सतीश गुजराल, गौरीशंकर पांडे, दीपक सडाना, कृष्ण गोपाल, मनोज जैन, कमल, मयंक जोशी, गोपाल अग्रवाल, दीपक शर्मा विजय, अजय सैनी, संजू, घनश्याम, नरेश, नीरज, सागर, रमेश मदान, रवि प्रकाश, संजय, उर्मिला, अमित, संजय, राकेश काका, गगन, गौरव गंभीर, नरेंद्र, दानिश, नेगी आदि गणमान्यजनों ने नव गठित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी।