कमंडल पार्टी के नव मनोनीत महामंत्री ने किया अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नगर निगम पार्षद से दुर्व्यवहार

कमंडल पार्टी के नव मनोनीत महामंत्री ने अपनी ही पार्टी के पार्षद से किया दुर्व्यवहार


हरिद्वार । राजनीतिक सूत्रों के हवाले से  राष्ट्रीय पार्टी के नव मनोनीत महामंत्री ने नगर निगम हरिद्वार के अपनी ही पार्टी के उत्तरी हरिद्वार के वरिष्ठ पार्षद को फोन पर तू तू मैं मैं करते हुए कहा कि चोर उचक्के के साथ बैठक करके क्या मुझे तुम पद से हटवा सकते हो  तो ये भी करके देख लो जबकि नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद ने नव मनोनीत महामंत्री से कहा कि मेरा आप से कोई लेना देना नहीं है मुझे अपने कार्यकर्ताओं व सम्मानित उत्तरी हरिद्वार के लोगों की बात को रखने का पार्टी के सामने हक है। जिस पर आप कुछ नहीं कर सकते मैं अपने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की व नेताओं की आवाज उठाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं ।जब हम पार्टी के लिए झंडे डंडे दरी बिछाकर बैठक कर सकते हैं और चुनाव में भीड़ इकट्ठा करके चुनाव जिता सकते हैं तो हम अपनी बात को पार्टी के सामने रखने के लिए उत्तरी हरिद्वार की जनता के साथ व कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के शीर्ष नेताओं के सामने रखेंगे तो इसमें माननीय महामंत्री जी आपको क्यों बुरा लग रहा है ।राजनीतिक सूत्रों के अनुसार नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद ने नव मनोनीत महामंत्री पर आरोप  लगाते हुए  अपने वरिष्ठ साथियों को बताया कि कल की बैठक में जो लोग कार्यकर्ता व सम्मानित नेता उपस्थित थे उनको नव मनोनीत महामंत्री द्वारा चोर उचक्का शब्द से संबोधित किया गया है। जिससे मुझे बहुत पीड़ा है और मैं इस पीड़ा को पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाकर ही  दम लूंगा उक्त मामले की चर्चा उत्तरी हरिद्वार के एक वरिष्ठ नेता के कार्यालय पर हुई तो नव मनोनीत महामंत्री को की कड़े शब्दों में निंदा की गई और कहा गया की जिसकी जैसी मानसिकता होती है वह वैसा ही व्यवहार करता है हम पार्टी के लोग हैं और अपनी बात को पार्टी के पटल पर रखेंगे।