खड़खड़ी पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा नशे का सौदागर
46 किलो गांजा बरामद
हरिद्वार । हरिद्वार पुलिस ने अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया हुआ है। इसी क्रम में शुक्रवार को नगर कोतवाली की खड़खड़ी चौकी पुलिस ने एक तस्कर को 46 किलो गांजे के साथ धर दबोचा । आरोपी तस्कर इस गांजे को हरिद्वार में बेचने की फिराक में था ।खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर सर्वानंद घाट के पास एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । आरोपी के कब्जे से दो बड़े बोरो में 46 किलो गांजा बरामद हुआ है । जिसकी कीमत लगभग ₹25000 है । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सागर नाथ पुत्र स्वर्गीय मोती लाल हाल निवासी मुखिया गली भूपतवाला हरिद्वार बताया । आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है ।तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी विजय प्रकाश सहित कॉन्स्टेबल जितेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप पवार शामिल थे।बताते चलें कि खड़खड़ी चौकी प्रभारी विजय प्रकाश ने बीती 23 जनवरी को खड़खड़ी चौकी का कार्यभार संभाला था। तब से उन्होंने बैट्री रिक्शा चोरी का खुलासा करने के साथ साथ कई अवैध शराब माफियाओं को जेल की सलाखों के पीछे भेज चुके हैं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।