समाज व देशहित में रक्तदान जरूरी: अल्ताफ हुसैन

समाज व देशहित में रक्तदान जरूरी: अल्ताफ हुसैन
शिव शक्ति सेवा समिति व रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
हरिद्वार, 09 फरवरी। शिव शक्ति सेवा समिति व रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल द्वारा द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शिवालिक नगर स्थित एक होटल में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 190 लोगों ने मदर टेरेसा ब्लड बैंक रुड़की की टीम को स्वैच्छिक रक्तदान किया।
इस अवसर पर आईटीसी के एच.आर. अल्ताफ हुसैन ने कहा कि हमें समय-समय पर समाजसेवा करते रहना चाहिए तभी देश तरक्की की ओर अग्रसर होगा। देश में समय समय पर गंभीर बीमारियों का प्रकोप चलता रहता है उस समय रक्त की नितांत आवश्यकता होती है जिसके चलते शिव शक्ति सेवा समिति ने समाज व देश की सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर देश की रक्त सम्बन्धी समस्या को दूर करने में सराहनीय सहयोग करने का काम किया है। उन्हांेने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति व रोटरी क्लब के सदस्य बधाई के पात्र है। अल्ताफ हुसैन ने कहा कि जहां देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर लोगों के दिलों में वैमनस्य का भाव उत्पन्न किया जा रहा है तो ऐसे में वहीं दूसरी ओर शिव शक्ति सेवा समिति के बैनर तले हिंदू मुस्लिम धर्मों के मानने वाले लोगों ने एक साथ मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान कर साबित कर दिया है कि देश को बांटने वाली शक्तियां कभी अपने मंसूबों में सफल नहीं होगी। 
सीए रंजीत टिब्रिवाल ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति बिना किसी सरकारी मदद के समाज के निर्बल वर्ग के लिए समर्पित है। उन्हांेने कहा कि समिति द्वारा बैरागी कैंप, चंडी घाट, झोपड़ पट्टी  सहित आदि क्षेत्रों में शिक्षा के केंद्र चलाकर निर्बल वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने का काम किया है तो वहीं दूसरी ओर निर्बल वर्ग की महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई केंद्र खोलकर महिलाओं एवं उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का काम शिव शक्ति सेवा द्वारा किया जा रहा है। 
शिव शक्ति सेवा समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व महामंत्री सरदार परमजीत सिंह ने रक्तदान शिविर के दौरान बताया कि लगभग 190 रक्तदाताओं जिनमें हिन्दू-मुस्लिम दोनों वर्ग के लोग शामिल रहे जिन्हांेने स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज में फैल रही धार्मिक वैमन्स्यता को फैलाने वाले लोगों को आईना दिखाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति केवल मानव कल्याण के लिए समर्पित व संकल्पित है।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में समिति के उपाध्यक्ष ममता सेंगर, मनी मारण, समीर, आशुतोष पांडे, राव जाहिद खान, राशिद खान, मुरसलीन, समीर अंसारी, साजिद, मंगेश शर्मा, डॉ. सोफिया, रवनीत गिल, मनप्रीत कौर, सुजीत टिब्रिवाल, डॉ. प्रदीप कुमार, रवि कुमार, विपिन कुमार, सुभाष नगर के सभासद राधेश्याम कुशवाहा, अमित कुमार ठाकुर, अंशु झा, पवन अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, मुकेश शर्मा, विपिन अग्रहरि, भोला सिंह चौधरी, रोटरी क्लब हरिद्वार सेंट्रल से योगेंद्र सिंह, अजीत तोमर, समीर गुप्ता, रमेशचंद्र श्रीवास्तव, अनिल दीवान, मदर टेरेसा ब्लड बैंक से डॉ. प्रशांत, वीरेंद्र सिंह, जावेद आलम, संदीप पंवार, शुभम, विकास पाठक, गौरव आदि ने भाग लेकर अपना सहयोग प्रदान किया।