प्रदेश व्यापार मण्डल उत्तराखण्ङ का हुआ गठन
संजीव चौधरी प्रदेश अध्यक्ष ,शिव कुमार कश्यप जिला अध्यक्ष हुए नियुक्त
हरिद्वार। उत्तराखंड के दो व्यापार मंडलों ने व्यापारियों की लड़ाई लड़ने के लिए एक बैनर तले होकर प्रदेश व्यापार मंडल उत्तराखंड का गठन किया । संरक्षक मंडल में प्रदीप चौधरी ,राकेश बजरंगी ,मुकेश भार्गव, मनोज सिंघल, ठाकुर सुरेश सिंह, विश्वनाथ कोहली, पंकज मैसूर ,शंभू नाथ शर्मा, सुरेश भाटिया ,भारत भूषण कालरा, वीरेंद्र कीर्तिपाल ,डॉ राजेंद्र पाराशर शामिल है। संरक्षक मंडल ने व्यापारियों की हितों की लड़ाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष पद पर संजीव चौधरी व जिला अध्यक्ष पद पर शिव कुमार कश्यप को नियुक्त करके व्यापारी हितों की सुरक्षा करने का काम तीर्थ नगरी के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में किया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए व्यापारी नेता व संरक्षक प्रदीप चौधरी ने कहा कि व्यापार मंडल के अनेक टुकड़े होने से व्यापारियों की ताकत कमजोर हो रही थी और कुछ लोग व्यापार मंडल को निजी फैक्ट्री के रूप में चला रहे थे अब यह व्यापार मंडल व्यापारियों की राय से चलेगा और शहर में चुनाव कराकर शहर अध्यक्ष बनाएगा ।चुनाव में शहर का हर व्यापारी वोट करेगा ।जो लोग अपने निजी कामों को निकलवाने के लिए अधिकारियों की चापलूसी में लगे हुए हैं व अपने राजनीतिक पार्टी के दफ्तरों में पद पाने के लिए व्यापारियों को गिरवी में रखते हैं अब यह दफ्तर में पद पाने के लिए व्यापारियों को अभियान या व्यापार मंडल विशुद्ध रूप से व्यापारी हितों के लिए काम करेगा और सभी व्यापार प्रकार के व्यापारी को साथ लेकर चलेगा संरक्षक राकेश बजरंगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश में व्यापारियों को एक मंच पर लाकर यह व्यापार मंडल व्यापारियों की नहीं उनकी खोई पहचान वापिस दिलाने का काम करेगा ।उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल किसी राजनीतिक पार्टी या व्यक्ति के रिमोट कंट्रोल से बाहर रहेगा ।यह व्यापार मंडल पूरे प्रदेश के व्यापारियों की आवाज बनेगा हरिद्वार में जिस तरह व्यापारियों को अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ।अब नहीं चलेगा। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी व जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने संयुक्त रूप में कहा कि हम व्यापारियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ।व्यापारियों के हितों की लड़ाई को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरे प्रदेश और जिले में व्यापारियों को साथ लेकर लड़ा जाएगा ।इस अवसर पर व्यापारी नेता श्रवण गुप्ता, गौरव मेहता, सुरेश भाटिया, प्रवीण जिंदल ,संजय अरोड़ा, तेज प्रकाश साहू ,विशाल गर्ग, राजेंद्र कौशिक ,मुन्ना भागवत, सुरेश बंसल ,राजीव तुम बढ़िया सुधीर शोत्रय्य,आदेश मारवाड़ी,सुमित अरोड़ा,संजीव वर्मा,पंकज, स्वनी,प्रदीप अग्रवाल,विपिन शर्मा,आशीष शर्मा,आदि उपस्थित रहे।