विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज ने किया भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि का भव्य स्वागत
हरिद्वार।भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि के हरिद्वार पहुंचने पर विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि ने कहा कि उनका समूचा जीवन समाज को समर्पित है, गोस्वामी समाज की भाजपा सरकार में उपेशा नहीं होने देंगे।गोस्वामी समाज को ही नहीं अपितु सर्व समाज को भाजपा में सम्मान दिलाने का काम करेगे।राकेश गिरि ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने पिछड़े वर्ग की समस्याओं को रखकर पिछड़े वर्ग के लोगों को न्याय दिलाने का काम पूर्ण ईच्छा शक्ति के साथ किया जाएगा।इस अवसर पर विश्वगुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद गिरि ने कहा कि भाजपा ने राकेश गिरि को भाजपा पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करके गिरि गोस्वामी समाज का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।गिरि गोस्वामी समाज भाजपा के दिए सम्मान का ऋण चुकाने में पीछे नहीं रहेगा।गोस्वामी समाज की ओर से आशुतोष शर्मा,मनोज गिरि
, विपिन शर्मा ,
विशाल गोस्वामी,राजीव गिरि,माधनता गिरि,नितिन गिरि,दिनेश गिरि,प्रवेश गिरि,शत्रुघ्न गिरि, शिलनिधी गिरि,अमित गिरि,आदिं ने माल्यार्पण कर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरि का स्वागत किया।