22 मार्च से 10 दिन के लिए फिर बंद होगी गंगनहर
होंगे गंगाघाटों, पुलों, हाईवे, फ्लाईओवर से जुड़े काम। नहीं हो पाएगा गंगामंदिर स्तूप निर्माण
*कुमार दुष्यंत*
हरिद्वार:।हरिद्वार में एकबार फिर से गंगाबंदी होने जा रही है।10 दिन के इस क्लोजर में कुंभ के गंगा से जुड़े विभिन्न काम कुंभ मेला अधिष्ठान कराएगा। इसके लिए 22 मार्च से 02 अप्रैल तक गंगनहर फिर से बंद रखी जाएगी।
हरिद्वार में प्रतिवर्ष दशहरे से दीपावली के बीच गंगनहर का वार्षिक क्लोजर होता है। इस दौरान उप्र सिंचाई विभाग द्वारा गंगा में समतलीकरण सहित नहरों,डैमों के रखरखाव के काम कराए जाते हैं। कुंभ-अर्द्धकुंभ को छोड़कर इसके अतिरिक्त कभी गंगाबंदी नहीं होती। इसबार कुंभ विकास कार्यों के लिए 10 दिनों के लिए अतिरिक्त गंगाबंदी की जा रही है। 22-23 मार्च की मध्यरात्रि से 01-02 अप्रैल की मध्यरात्रि तक गंगाबंदी के लिए कुंभ मेला प्रशासन के आग्रह पर गंगनहर बंदी अनुरोध उत्तरप्रदेश सरकार को भेजा गया है। इस दौरान होने वाली गंगाबंदी में घाटों व पुलों के निर्माण से जुड़े कुंभ के कार्य कराए जाएंगे। नमामि गंगे के भी कार्य गंगनहर की इस बंदी के दौरान सम्पन्न होंगे।पुलों के गंगा में बनने वाले पिलरों,हाईवे, फ्लाई ओवर्स के गंगा से जुड़े काम भी इस दौरान निपटाए जाएंगे।हालांकि इस दौरान हरकीपैडी पर विवादित गंगामंदिर के निर्माण का कार्य नहीं हो पाएगा। न्यायालय ने एचआरडीए को किसी सक्षम एजेंसी द्वारा गंगामंदिर को पूर्व मूल स्वरूप में लाने के निर्देश दिये हुए हैं। इसके लिए क्योंकि कार्यदायी एजेंसी की खोजबीन अभी चल रही है। इसलिए इस दस दिन की गंगाबंदी के दौरान यह प्रमुख लंबित काम अभी नहीं होगा ।
_____________________
कुंभ मेला प्रशासन द्वारा कुंभ से संबधित कार्यों के लिए क्लोजर की मांग की गई है। गंगासभा से विचार-विमर्श कर आगामी 22-23 मार्च की मध्यरात्रि से 01-02 अप्रैल की मध्यरात्रि तक गंगाबंदी के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया गया है।
-विक्रांत सैनी,एसडीओ, गंगनहर हैडवर्क्स उप्र।