बिजनौरी महासभा का भव्य होली मिलन समारोह हुआ धूमधाम से संपन्न

 




बिजनौरी महासभा का भव्य होली मिलन समारोह हुआ धूमधाम से संपन्न

होली मिलन समारोह में श्रवण सेवा शोध संस्थान की ओर से किया गया रविदासाचार्य विधायक सुरेश राठौड़ को सम्मानित

 

हरिद्वार ।बिजनौरी महासभा द्वारा उत्तरी हरिद्वार के शालिग्राम घाट पर होली मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा आरती व स्वामी प्रबोधानंद गिरी,स्वामी प्रणवानन्द महाराज,मेयर अनीता शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी जी महाराज ने की व संचालन प्रमोद गिरी व लखन लाल चौहान ने संयुक्त रूप से से किया। बिजनौरी महासभा द्वारा होली मिलन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विधायक सुरेश राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि बिजनौरी महासभा द्वारा आयोजित भव्य होली मिलन समारोह में बिजनौर के लोगों को एक सूत्र में बांधकर एकता सद्भाव भाईचारे क्या संदेश दिया है। होली के दौरान हमें आपस में मन भेद को मिटा कर प्रेम और प्यार के रंगों  के एक सूत्र में बन्ध जाना चाहिए। हरिद्वार नगर निगम मेयर अनीता शर्मा ने कहां कि बिजनौरी महासभा द्वारा भव्य होली मिलन कार्यक्रम मां गंगा के तट पर आयोजित होने से लगता है कि बिजनौर के लोग भी मां गंगा की तरह पवित्र और निर्मल है। बिजनौरी महासभा के तत्वाधान में श्रवण सेवा शोध संस्थान की ओर से डॉ अशोक गिरी कुणाल गिरी मनोज गिरी प्रमोद गिरी विपिन शर्मा द्वारा ज्वालापुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सुरेश राठौड़ को आध्यात्मिक क्षेत्र में सतगुरु रविदास जी महाराज की कथा को समाज में घर घर घर पहुंचाने  के लिए सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय संबोधन में महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने बिजनौर की पृष्ठभूमि पर बोलते हुए कहा कि बिजनौर के लोग बहुत ही सरल और मृदुभाषी होते हैं मेरा बिजनौर के लोगों से बहुत गहरा संबंध है वह मुझे नहीं छोड़ सकते और मैं उन्हें नहीं छोड़ सकता बिजनौर ने सदा मुझे सम्मान दिया है। बिजनौरी महासभा के भव्य होली मिलन समारोह के संयोजक मंडल विपिन शर्मा मनोज शर्मा प्रमोद गिरी मनोज गिरी मास्टर सतीश शर्मा सुशील शर्माअशोक गिरी शत्रुघ्न गिरी महेंद्र सैनी अमर सैनी सोमदत्त धीमान, रामचंद्र सिंह, पंडित अधीर ,कौशिक, मधुकांत गिरी, एसएस चौहान ,नीरू सैनी ,डॉ अश्वनी चौहान, पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान, तनुज महेश्वरी सोमदत्त धीमान, शत्रुघ्न गिरी,हरपाल धीमान, सोनू गिरी चांद गिरी प्रदीप गिरी रोहित राय,बलराम गिरी,अनिकेत गिरी,दुर्गेश वर्मा,  आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। भव्या होली मिलन समारोह को मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा नगर निगम पार्षद अनिल मिश्रा,अनिरुद्ध भाटी ,विनीत जोली, महावीर वशिष्ठ अनिल वशिष्ठ कैलाश चंद्र भट्ट कन्हैया खेवदिया, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह के प्रतिनिधि संजय चोपड़ा,व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप सुनील सेठी, तेज प्रकाश साहू, संजय , विशाल गोस्वामी गौरव सचदेवा लखन यादव सूरज शर्मा गगन यादव जेपी बडोनी,

एडवोकेट राकेश गुप्ता जितेंद्र महेश्वरी राजगुरु गोस्वामी, देवेंद्र सैनी पत्रकार सुशील शर्मा सुशील चौहान अनिल चौहानआदि सैकड़ों गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।