बिजनौरी महासभा ने की जनता से कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घर में रहने की अपील
अपने घरों में बैठकर मां गंगा से प्रार्थना कर करें लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक: महंत राजेंन्द्रानंद महाराज
हरिद्वार। बिजनौरी महासभा ने तीर्थ नगरी सहित समूचे उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि विश्वव्यापी लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें केवल सजग , जागरूक और संयमित रहना पड़ेगा तभी हम सभी लोग इस महामारी के प्रकोप से बच सकते हैं हमें समय रहते देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को अपने घरों में रहकर साफ सफाई करके तथा लोगों को व्हाट्सएप सोशल मीडिया फोन करके केवल कोरोना वायरस के बचाव के बारे में बताना है और अपने आप को सुरक्षित रखना है बिजनौरी महासभा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें अपने बुजुर्गों और बच्चों को बड़ी सावधानी से रखकर उनकी सेवा करनी है उनको भरोसे बाहर नहीं जाने देना है तभी समाज से कोरोना वायरस का प्रकोप मिट सकता है बिजनौरी महासभा की ओर से अपील करने वालों में महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज, महंत राजेंन्द्रानंद जी महाराज, ,विधानसभा ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ , हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा, बलराम सिंह चौहान,विपिन शर्मा ,डॉ अशोक गिरी, एडवोकेट राकेश गुप्ता,मनोज शर्मा, प्रमोद गिरी , राजीव पाराशर,पंडित अधीर कौशिक, मास्टर सतीश शर्मा, निशांत राय, राहुल राय ,लखन लाल चौहान, डॉ अश्वनी चौहान, धर्मेंद्र विश्नोई, एसएस चौहान, हरेंद्र सिंह, अशोक शर्मा, मधुकांत गिरी, बलराम गिरी, शत्रुघ्न गिरी, महेंद्र सैनी, अमर सैनी, दुर्गेश वर्मा ,रामचंद्र सिंह ,सोमदत्त धीमान, मनोज गिरी ,सोमदत्त गिरी ,चांद गिरी, सोनू ,संदीप गोस्वामी, दीपक शर्मा , संजीव तोमर पंडित सुनील शर्मा पंडित सुशील शर्माआदि ने तीर्थ नगरी सहित समूचे उत्तराखंड की आवाम से निवेदन किया है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की अपील पर ध्यान देते हुए 22 मार्च को अपने घरों में रहकर ही लाइलाज बीमारी कोरोनावायरस के बचाव का समर्थन करना है तथा देश व समाज को सुरक्षित करना है सभी ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि हमें भारत सरकार का प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करना है तभी हम इस लाइलाज कोरोना वायरस के प्रकोप से बच सकेंगे।