तीर्थनगरी के दो संतों ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए सौंपे दो चेक
संतों का जीवन होता परमार्थ के लिए :महंत
कमलदास
प्रमोद गिरि
हरिद्वार।उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात संस्था हरि सेवा आश्रम ट्रस्ट के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने हरि सेवा आश्रम ट्रस्ट हरिद्वार की ओर से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए का चैक सप्तऋषि स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक हरिद्वार को देते हुए कहा कि संतों का जन्म व कर्म विश्व व समाज के कल्याण के लिए होता है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश बुरे हालातों से गुजर रहा है हमें देश सेवा के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करनी चाहिए तथा मानव कल्याण के लिए हम से जो भी बने वह करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण के लिए कोई तन सेवा करता है कोई मन सेवा करता है कोई धन सेवा करता है संत समाज देश व समाज की तीनों रूपों में सेवा करता है आज देश को संत समाज की आहुति की बहुत आवश्यकता है जिस पर हरि सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से ₹ एक लाख की धनराशि चेक के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में दी गई है जिससे देश की पीड़ा में हमारी भी भागीदारी हो और आत्मिक संतोष प्राप्त हो। महामंडलेश्वर स्वामी हरी चेतनानंद महाराज ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की करोना वायरस से देश व प्रदेश को बचाने की रणनीति को की तारीफ करते हुए कहां की लाक डाउन सोशल डिस्टेंस की रणनीति से ही समाज व देश बच सकता है हमें प्रधानमंत्री के द्वारा दी गई गाइडलाइन व भारत सरकार के द्वारा बताए नियमों का पालन करना चाहिए तभी देश सुरक्षित रहेगा उन्होंने कहा कि संत समाज को देश की आपातकालीन स्थिति में आगे आकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए क्योंकि संत समाज का जीवन ही विश्व के कल्याण के लिए देश के समर्पण के लिए होता है ।वहीं दूसरी ओर हरिहर पुरुषोत्तम धाम हरिपुर कला के परमाध्यक्ष महंत कमल दास महाराज ने सप्तऋषि स्थित पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक को ₹11000 का प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए चेक सौंपते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा आज देश कोरोना वायरस की महामारी से गुजर रहा है तो संतों का भी परम धर्म और कर्तव्य है कि देश सेवा के लिए आगे आकर अपनी अपनी आहुति देनी चाहिए। महंत कमल दास महाराज ने कहा कि हरिहर पुरुषोत्तम धाम की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष में ₹11000 की आहुति देकर समाज की पीड़ा को भागीदारी करने का काम किया है संत समाज को अब आगे आकर इस वैश्विक महामारी में लोगों की समाज के हर वर्ग की सेवा करनी चाहिए तभी देश का संकट हम आपस में बांट सकते हैं। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री की नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने बड़ी सूझबूझ से देश की जनता को बचाने के लिए जो लाक डाउन काम किया है वह समाजहित व देशहित में सराहनीय कदम है हमें लोग डाउन का पालन करना चाहिए। तभी समाज व देश सुरक्षित रहेगा।