गऊ घाट पुल पर परिचय पत्र के साथ दो पहिया वाहन सुविधा बहाल

गऊ घाट पुल पर परिचय पत्र के साथ दो पहिया वाहन सुविधा बहाल


प्रदेश व्यापार मंडल की मुहिम लाई रंग
हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मंडल ने कल गऊघाट पुल पर दोपहिया वाहन के प्रतिबंध पर प्रदर्शन कर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय से मुलाकात कर व्यापारियोंं की समस्याओंं को अवगत कराया था जिस पर आज4 फरवरी को प्रदेश व्यापर मंडल उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप व गंगा सभा  के महामंत्री  तन्मय वशिष्ठ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत से मिला तथा उनको सम्मुख गऊ घाट पुल पर स्थानीय व्यापारियों,पुरोहित समाज व निवास करने वाले स्थानीय लोगों को दो पहिया वाहनों के साथ पूर्व की भांति आवागमन की सुविधा बहाली की मांग रखी गई जिस पर विस्तार से चर्चा के साथ यह निर्णय लिया गया की ऐसे व्यापारी ,प्रोहित,स्थानीय व्यक्ति जो कि वैध परिचय पत्र रखता है उसको दिखा कर इस सुविधा का लाभ ले सकता है लेकिन अपने वाहन को सार्वजनिक स्थान पर पाक नहीं करेगा प्रतिनिधिमंडल में गंगा सभा से सिद्धार्थ चक्रपाणि आशुतोष शर्मा,उज्जवल पंडित व्यापार मंडल से तेज प्रकाश साहू ठाकुर सुरेश सिंह विशाल मूर्ति भट्ट आदि शामिल रहे