जागरूकता ही बचा सकती है कोरोना वायरस से

देश की सम्मानित जनता से आवश्यक  अपील 
आपकी जागरूकता से ही कोरोना वायरस से बचा जा सकता है
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
देश व प्रदेश की सरकार व शासन प्रशासन कभी देश की जनता से खुलकर खतरों के बारे में नहीं कहता है बल्कि मामलों को छिपाने की कोशिश करता है
ताकि जनता में हंगामा न मचे,पर कोरोना वायरस को लेकर देश व प्रदेश की सरकार व शासन प्रशासन ने भारत की जनता की सुरक्षा के मद्देनजर देश के स्कूलों कालेज ,ट्रेनों ,अंतरराष्ट्रीय उडानों, मंदिर मस्जिद गुरुद्वारे सार्वजनिक स्थान शॉपिंग मॉल पर 19 मार्च से 31 मार्च तक प्रतिबंधित किया है लेकिन दुख का विषय है कि देश की जनता सरकार की इस बड़ी मुहिम को मजाक में ले रही है और असावधानी बरत रही है इस असावधानी का खामियाजा और कोई नहीं  बल्कि आप और हम ही भुगते गे । सरकार द्वारा हिंदुस्तााान के इतिहास मैं पहली बार सरकार किसी बात को लेकर बहुत चिंतित और गंभीर है जिस कारण सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर मठ मंदिर मॉल गुरुद्वारा मस्जिद आदि स्थानोंं प देश कीी जनता से अपील की है कि घर में ही रहकर पूजा पाठ नमाज अन्य कार्य संपन्न करें । कोरोना वायरस का मामला प्रमाणित करता है कि स्थिति बहुत गंभीर और भयंकर है, देश के नागरिक कोरोना वायरस जैसे मामलों को भी हल्के में लेकर हंसी और मजाक बना रहे हैं लेकिन सरकार पूरी तरह गंभीरता से कोरोना वायरस को ले सजग है क्योंकि विश्व के सैकड़ों देशों में कोरोना वायरस की कोई रोकथाम नहीं हुई है लेकिन देश के नागरिक सरकार की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर सोच समझकर हिस्सा नहीं ले रहे हैं और असावधानी बरत रहे हैं जो देश हित ओर जनहित में ठीक नहीं है। अब हंसी मजाक छोड़िये और 


अब थोड़ा गंभीर हो जाइये. सार्वजनिक स्थानों  मठ मंदिरों मस्जिद कोर्ट कचहरी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों व मॉल में  जाने से बचे।हाथो को अच्छी तरह साबुन से धोएं, अच्छे किस्म के सैनिटाइजर इस्तेमाल करें मास्क का प्रयोग करें हाथ पैर धुलकर घर में प्रवेश करें।


आपकी जागरूकता और सावधानी ही आपके और आपके परिवार और परिचित के स्वस्थ रहने और जीवित रखने का  एक मात्र उपाय है।धन्यवाद ।जनहित में जारी


आपका 
प्रमोद गिरि पत्रकार
संपादक हरि न्यूज़ हरिद्वार उत्तराखंड


❤ Health is wealth ❤️🙏🏻