कोरोना वायरस के बचाव के लिए 22मार्च से 31मार्च तक रहेंगे तीर्थनगरी के होटल बन्द

लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस से बचने के लिए हरिद्वार होटल एसोसिएशन ने लिया 22 मार्च से 31 मार्च तक सभी होटल बंद करने का निर्णय


कोरोना वायरस से बचने के लिए सजग व जागरूक रहने की है आवश्यकता : आशुतोष शर्मा


हरिद्वार। विश्व भर के साथ भारत में बढ़ रहे  लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या को देखते हुए हरिद्वार होटल एसोसिएशन ने 22 मार्च से 31 मार्च तक होटल बंद रखने का निर्णय लिया है। भारत के कई प्रदेशों के साथ साथ उत्तराखंड में भी लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस के तीन मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसे देखते हुए  होटल एसोसिएशन ने कल शुक्रवार को जिलाधिकारी के साथ बैठक कर  22 मार्च से 31 मार्च  तक पूरी तरह से होटल बंद रखने का निर्णय लिया गया। हरिद्वार होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता आशुतोष शर्मा ने बताया कि जिस तरह लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व में फैल रही है, इससे सभी लोगों को बचने के लिए जागरूक और सजग रहने की आवश्यकता है हम सभी जिम्मेदार नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने अपने क्षेत्रों में रोकथाम करने के लिए लोगों को फोन से मेल से सोशल मीडिया से जागरूक कर सकते हैं तभी इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है । आशुतोष शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की जागरूक जनता से आगरा में अपील करते हुए कहा कि 22 मार्च को सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक रहकर अपने घरों में रहकर हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं हमें अपने घरों में रहकर साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि देश की जनता से अपील और आग्रह  को देखते हुए हरिद्वार होटल एसोसिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया है कि 22 मार्च से 31 मार्च  तक हरिद्वार के लगभग सभी होटल बंद रखे जाएंगे। आशुतोष शर्मा ने बताया कि हरिद्वार आने वाले यात्रियों को सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सूचना पहुंचाने का सफल प्रयास किया जा रहा है। होटल एसोसिएशन के सेक्रेटरी मिंटू पंजवानी का कहना है कि शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा बैठक बुलाई गई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में आने वाले सभी विदेशी व अन्य राज्यों के टूरिस्ट को उत्तराखंड में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। क्योंकि हरिद्वार विश्व विख्यात तीर्थ स्थल है जहां पर देश-विदेश से आने वाले यात्रियों का तांता लगा रहता है जिसके मद्देनजर होटल एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस से बचने के लिए तीर्थ नगरी के सभी होटल को 22 मार्च से 31 मार्च तक पूर्णतया बंद रखा जाए तभी हम सभी लोग लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस के शिकार होने से बच सकते हैं।