कोरोना वायरस की आपात स्थिति में क्या कहा हरिद्वार के व्यापारी नेताओं ने

कोरोना वायरस की आपात स्थिति में क्या कहा व्यापारी नेताओं ने


देश व प्रदेश सरकार की गाइडलाइन का पालन करें प्रदेश के व्यापारी :संजीव चौधरी


देश में आपातकाल जैसी स्तिथि में कार्यरत सभी स्वास्थ  कर्मचारी , पुलिस कर्मी , नगर निगम कर्मी , सरकारी अधिकारी सभी वीर योद्धा धरती पर भगवान का अवतार - सुनील सेठी 


प्रदेश व्यापार  मंडल करेगा सरकार के निर्देशो का पालन : शिव कुमार कश्यप


हरिद्वार।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता  सुनील सेठी ने स्वास्थ्य से लेकर पुलिस ,निगम कर्मचारी हर उस सरकारी कर्मचारी अधिकारी को सैल्यूट करते हुए शाम 5 बजे अपने परिवार के साथ धन्यवाद दिया जो दिन रात विषम परिस्तिथियों में कोरोना से जंग लड़ देश के नागरिकों को सुरक्षा दे रहे है । सुनील सेठी ने  हरिद्वार के व्यपारियो व आमजनमानस से अपील करते हुए सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की। साथ ही आज जनता कर्फ्यू में व्यपारियो ओर जनमानस ने जिस प्रकाए एकजुटता का संदेश देते हुए देशहित मे सहयोग दिया उसके लिए सभी का आभार जताया। सुनील सेठी ने कहा कि कोरोना वायरस देश दुनिया के लिए बड़ा खतरा बन गया है ऐसे में व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान बंद कर एकता भाईचारे व समन्वय को दर्शाते हुए व्यापार की परवाह ना करते हुए अपनी दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखा गया।सुनील शेट्टी ने कहा कि जब भी बाजार खुले आवाश्यक वस्तुओं को खाने पीने की रोजमर्रा वस्तुओं को निर्धारित दरों से छूट देकर आमजनमानस को भी राहत देने का कार्य व्यपारियो द्वारा करके राष्ट्रहित में सहयोग प्रदान किया जाए ।सन प्रशासन व उन सभी कर्मचारियों का भी आभार जताया जो कर्मचारी करोना वायरस से पीड़ित रोगियों की सेवा में रात दिन जुटे हुए हैं वह सभी साधुवाद के पात्र हैं जिनके लिए  देशहित सर्वोपरि है। निशब्द है ऐसे योद्धाओं के लिए।


प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि प्रदेश के व्यापारियों को सरकार की गाइडलाइन व सरकारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है जब हमारा स्वास्थ्य ठीक होगा तो व्यापार भी ठीक रहेगा लेकिन देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार देश में बढ़ रही है जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश का लाक डाउन क्या है हम सब व्यापारियों की जिम्मेदारी है कि हम सरकार की गाइडलाइन का पालन करें।प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव कुमार कश्यप ने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन व नियमो का  पालन करना है । उन्होंने कहा कि सरकार के शासनादेश के विपरीत हमें कोई कार्य नहीं करना चाहिए कोरोना वायरस से देश में आप आप जैसी स्थिति पैदा हो गई है जिसमें व्यापारियों को सरकार  के  आदेशो व निर्देशों का पालन करना चाहिए। जबकि  शहर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के फोन पर जब वार्ता करनी चाहिए तो फोन पर कवरेज एरिया से बाहर होने की आवाज आई।