*लॉक डाउन के दौरान कैसे करे* *नवरात्रि का व्रत सम्पूर्ण*
*जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने देशवासियों से साझा की अपनी बात ।
गाजियाबाद।जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने बताया कि माता रानी के पूजा स्थान को घर के एकांत में सजाया जाए तथा सम्पूर्ण परिवार के सदस्य बारी बारी से माता रानी का गुणगान एवम पूजा अर्चना सम्पूर्ण करे ।
कोरोना वायरस से बचने के लिए ये सावधानी जरूरी है ।
इस प्रकार से पूजा अर्चना करने से पूजा भी सम्प्पन होगी एवम कोरोना वायरस से भी बचाव होगा ।
पूजा घर मे पूजा की सम्पूर्ण सामग्री जैसे लोटा ,घण्टी ,शंख आदि को सेनेटाइज करना ना भूले ।
यह प्रकिया लगातार नो दिन तक होनी चाहिए
इस दौरान घर मे रह कर अपने घर को सेनेटाइज करने के साथ साथ अपने घर के सदस्यों को सेनेटाइज होने की सलाह दे ।
तथा सभी सदस्य बारी बारी से सेनेटाइज से अपने हाथों को अच्छी तरह से धोते रहे ।
संस्था की अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने आगे बताया की एक दूसरे के मोबाइल से दूर रहे एवं एक दूसरे का मोबाइल इस्तेमाल ना करे । क्योकि हाथों में वायरस के लक्षण होने पर मोबाइल पर भी होने का ख़तरा रहता है ।
एमरजेंसी में अगर मोबाइल दूसरे का लेना पड़े तो पहले मोबाइल को सेनेटाइज किया जाये ।
घर में किसी भी मेंबर को लॉक डाउन के दौरान खासी ,नजला ,बुखार जैसे लक्षण होने पर तुरंत अपने स्थानीय डॉक्टर को दिखाए
फ्लू से संक्रमित घर के सदस्य को अलग रूम में रखा जाना चाहिए अन्य सदस्य बिना जरूरत के उस सदस्य के संपर्क में न रहे
अगर जरूरत न हो तो घर से न निकले घर मे रह कर ही व्रत एवम लॉक डाउन का सख्ती से पालन करे ।
जिससे देश भी संक्रमित होने से बचेगा एवम व्रत भी सम्पूर्ण होगा
सभी देशवासियों से जन मानव उत्थान समिति की अपील है । अपने को बचाये ,देश बचाये
घर से बाहर न निकले ।
देश का प्रशासन एवम देश का स्वास्थ्य विभाग हम सबके 24 घण्टे साथ है ।
21 दिनों का लॉक डाउन मजाक नही अब नागरिकों को सीरियस होना होगा ।
अपने लिए अपने परिवार के लिए एवम देश की जनता के लिये व देश के लिए हमे सावधान रहना होगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे ।
*घर मे ही रहे ,सुरक्षित रहे*