मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का उद्घाटन चौधरी ईशम सिंह ने किया
नजीबाबाद।महिला स्वास्थ्य केंद्र नजीबाबाद में आयोजित किया गया मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, से मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया इस अवसर पर चौधरी इसम सिंह ने प्रदेश सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की चर्चा की उन्होने कहा कि इन मेलों से जन जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए हमारे चिकित्सक और उनकी टीम जिनमें आशा आंगनवाड़ी आदि कार्यकर्ता है वह गांव गांव जाकर सरकार की इस योजनाओं का प्रचार प्रसार करें और अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा जनता को उपलब्ध कराने में सरकार का सहयोग करें इस अवसर पर चौधरी ईशम सिंह, जिला मंत्री पिछडा मोर्चा डा रितेश सैन, सन्दीप शर्मा, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमुद,श्री मोहन जुयाल,अंकित कुमार (फार्मासिस्ट),राजेश सिंह (काउन्सलर ) नितिन ठाकुर(एल टी)सूरज पाल (एल ऐ)सलमा बेबी(स्टॉफ नर्स)मधु रानी चौहान राजेश( चौकीदार) सरोज सफाई कर्मचारी) नीरज कुमार बुन्दू, राजेंद्र सिंह चौधरी होशियार सिंह मयंक शर्मा आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का उद्घाटन किया चौधरी ईशम सिंह