नांगल सोती का फूटा महल परिक्षेत्र बना गंदगी का गढ़ लोगों में संक्रमण रोग फैलने का खतरा
सड़क के किनारे और नाली में कूड़ा डालने से क्षेत्र में कोरोना वायरस व संक्रमण रोगो के फैलने का खतरा मडराया
नागल सोती/नजीबाबाद। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए शासन प्रशासन पूरे मन से कार्यवाही करके जगह-जगह साफ सफाई रखने और खुद को साफ रखने की बात कह रहा है लेकिन इसके ठीक उल्टा ग्राम नागल सोती के मध्य फूटा महल परिक्षेत्र की जमीन व सड़क के दोनों ओर नाली में गांव का सारा कूड़ा डंप किया जा रहा है। जिससे संक्रमण रोगों के वायरस फैलने के चलते बीमारी फैलने का खतरा भी क्षेत्र में ज्यादा बढ़ रहा है यदि ग्राम पंचायत व प्रशासन और सरकार द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं ।बताते चलें कि ग्राम पंचायत द्वारा कूड़ा डालने के लिए समुचित स्थान गांव वालों को व सफाई कर्मियों को न दिये जाने से गांव के कूड़े को सफाई कर्मचारियों द्वारा जगह-जगह कूड़ा डालना पड़ रहा है। यही हाल कमोबेश पूरे क्षेत्र में है जिससे क्षेत्र में मच्छर पनप रहे हैं तथा लोगों को एलर्जी और वायरल से दो चार होना पड़ रहा है। लोगों में कोरोना वायरस का भय फैल रहा है और क्षेत्रीय अस्पतालों में कोई भी विशेष प्रबंध और दवा नहीं है ऐसे में यदि सफाई व्यवस्था नहीं की जाती है तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे । क्षेत्र में कोरोना वायरस व संक्रमण न फैले इसके लिए गंदगी भरे क्षेत्रों का शासन प्रशासन द्वारा दौरा करके करके लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाना चाहिए। ग्राम नांगल सोती के फूटा महल रामलीला मैदान गंगा घाटी क्षेत्र में खुले में कूड़े का अंबार लगने से लोगों में संक्रमण रोग खेलने का भय व्याप्त है लेकिन इस और शासन प्रशासन व ग्राम पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रही है।ग्राम पंचायत के प्रधान से जब उक्त मामले को लेकर वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह ही वहा से कूड़े को हटाया गया व जलाया गया है जबकि स्थानीय लोगों द्वारा थी वहां कूड़ा डाला जाता है जब सफाई कर्मचारी कूड़ा लेने आते हैं तो उनको कूड़ा नहीं मिलता स्थानीय लोगों को भी जागरुक होकर अन्य लोगों को कूड़ा डालने से मना करना होगा। बताते चलें कि उक्त फूटा महल परिक्षेत्र के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता का अपना आवास है जो समय-समय पर गांव देहात क्षेत्र में सफाई अभियान को लेकर जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं पिछले दिनों भी उन्होंने उक्त स्थान की साफ सफाई कराई थी लेकिन स्थानीय सफाई कर्मचारियों व अन्य लोगों के द्वारा उक्त क्षेत्र में कूड़ा डंप किया जाना बंद नही किया जा रहा है जिससे क्षेत्र में संक्रमण रोग फैलने की आशंका जताई जा रही है। उक्त मामले पर जब भाजपा नेता वीरेंद्र शर्मा जी से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों व सफाई कर्मचारियों को समझाने के बावजूद भी कूड़ा डाला जा रहा है जिससे गंदगी का अंबार लग गया है लेकिन ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा जिससे कूड़ा डंप करने को रोका जा सके।