निर्भया के दोषीयो को फांसी मिलने से मिला देश की महिलाओं को न्याय: हिमांशी शर्मा
जन जन मानव उत्थान समिति की संस्थापक अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि निर्भया केस के चारो दोषियों को फाँसी मिल ही गयी ये खुशी का समय है परंतु क्या इनको फाँसी मिलने के बाद देश मे बलात्कार जैसी घटनाएं बंद हो जाएगी ? क्या महिलाओं पर बढ़ रहे देश मे अत्याचार दुराचार जैसी घटनाओं पर लगाम लगेगा,? हमे अभी निर्भया कांड के दोषियों को फाँसी मिलने पर खुशी से ज्यादा सबक लेने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि देश कि सरकार को ऐसे कानून बनाए बनाने चाहिए जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। स्थिति में दोषियों को तुरंत फांसी मिले तथा हमारे देश मे बलात्कारी कमजोर कानून को हत्यार बनाकर कानून से न खेले इसीलिए देश की सरकार को मजबूत कानून बनाने की जरूरत है । ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। हिमांशी शर्मा ने कहा कि निर्भया के दोषीयो को काशी देखा देश की महिलाओं व बच्चों को न्याय मिला है।
क्ष