संकट की घड़ी में जरूरत मंद लोगों की मदद करना है मेरा कर्तव्य: जगत राम जोशी

हल्द्वानी ।डीआईजी कुमाऊँ जगतराम जोशी बने देवदूत,


बनभूलपुरा थाना में जरूरत मंद लोगों को बाटा राशन,


63 जरूरत मंद लोगों को राशन देकर करी उनकी मदद,


राशन देने के दौरान जरूरत मंद लोगों ने बनाये रखा शोसल डिस्टेंस,


हर जरूरत मंद लोगों की मदद के लिये पुलिस और प्रसाशन कर रही है प्रयास,


कोरोना वायरस से लोगों को डीआईजी जगत राम जोशी लगातार कर रहे जागरूक,


संकट की इस घड़ी में हर जरूरत मंद लोगों की मदद करना है मेरा पहला कर्तव्य:
जगत राम जोशी डीआईजी कुमाऊँ।