विधान परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा ने की बैठक
नजीबाबाद ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सरदार हरि सिंह ढिल्लों के चुनाव अभियान हेतु योजना बैठक का आयोजन निर्मला गोकुल सिंह इन्टर कालेज कोटद्वार रोड पर किया गया बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता विधानसभा प्रभारी किसान मोर्चा शिक्षक मास्टर रमेश सिंह ने की तथा संचालन चौधरी ईशम सिंह ने किया इस अवसर पर इस योजना बैठक में इस चुनाव में मतदाता विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं भारतीय जनता पार्टी के इस चुनाव के जिला सह संयोजक धीर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा ने भाग लिया अपने संबोधन में मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष धीर सिंह ने कहा कि यह चुनाव आमजन का चुनाव नहीं है यह एक विशेष चुनाव है इस चुनाव में समाज को दिशा देने वाले सम्मानित शिक्षक मतदाता होते हैं देश को नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश को विकास की ओर ले जा रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करने के लिए 9 जनपदों के समस्त शिक्षक जनता पार्टी के साथ हैं योजना बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा संयोजक संदीप तायल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव को पहली बार लड़ रही है इसलिए हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है कि इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव को पूरे मनोयोग से लड़ा कर पार्टी के प्रत्याशी सरदार डा हरि सिंह ढिल्लों को विजयी बनाने में अपना सहयोग करें शिक्षक समाज को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्याम प्रकाश तिवारी ने कहा कि इस देश को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चलाने के लिए एक-एक वोट महत्वपूर्ण है किस लिए हम सबको विधान परिषद के प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लेना चाहिए मास्टर रमेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमने स्नातक क्षेत्र के चुनाव में लगातार पांच बार विजयश्री हासिल कर यह दिखा दिया है कि शिक्षित समाज शिक्षक समाज भारतीय जनता पार्टी के हमेशा से साथ रहा है हमारी जीत में कोई संदेह नहीं है अतः कार्यकर्ताओं को इस चुनाव को पूरे मनोयोग से लड़ाने का संकल्प लेना चाहिए कार्यक्रम के संयोजक सरदार कुलवंत सिंह एडवोकेट, अरविंद विश्वकर्मा विपिन राज चौहान प्रधानाचार्य ब्रजभूषण भारद्वाज, अशोक कुमार, आचार्य शूरवीर सिंह ,विक्रम सिंह, मनोज राठी,मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, आर्य वीरेंद्र शर्मा, राजकुमार प्रजापति, विक्रांत चौधरी, रुस्तम यादव, बलराज त्यागी, पवन आर्य, चौधरी ईशम सिंह, विशाल महेश्वरी, संजय सैनी, शिवम चौहान, अतुल राजपूत, अंकित वशिष्ठ, आर एस निराला, विकास कुमार, अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य,बड़ी संख्या में इंटर कॉलेजों के शिक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम के संयोजक सरदार कुलवंत सिंह,अरविन्द विश्वकर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए चुनाव जिताने की अपील की