2020 का उत्तराखंड परिवहन प्राधिकरण द्वारा टैक्सी वाहनों का टैक्स किया जाए माफ:संजय चोपडा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा की प्रतिकर्मक शुभारंभ व माँ गंगा की पूजा अर्चना-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. सूमो यूनियन, टैक्सी यूनियन, ट्रेवल व्यवसाय, टूर ऑपरेटर यात्रा से जुड़े संबंधित सभी व्यापारी प्रतिनिधियों ने टैक्सी- मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा के संयोजन मेंउत्तराखंड चारधाम यात्रा की प्रतिकर्मक शुभारंभ माँ गंगा की पूजा अर्चना
हरिद्वार उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2020 का शुभारंभ करते हुए प्रतिकर्मक रूप से टैक्सी-मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. सूमो यूनियन, टैक्सी यूनियन, ट्रेवल व्यवसाय, टूर ऑपरेटर यात्रा से जुड़े संबंधित सभी व्यापारी प्रतिनिधियों ने टैक्सी- मैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा के संयोजन में बिरला चौक स्थित मकरवाहिनी, जानवी मंदिर के बाहर कोविड- 19 के दृष्टिगत सामाजिक दूरियों के साथ प्रतिकर्मक रूप से गंगा मन्दिर के बाहर से ही मत्था टेक कर सभी चारधाम यात्रा से संबंधित व्यापारियों ने माँ गंगा तक दूधिये पूजा सामग्री के साथ कलश यात्रा निकालकर बिरला घाट पर विधिवत रूप पण्डित सोनू शर्मा द्वारा माँ गंगा की विशेष पूजा अर्चना की। मुख्य जिजवान के रूप में टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष बंटी भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, कोषाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, सचिव संजय शर्मा ने संयुक्त रूप से उत्तराखंड गंगोत्री, यमनोत्री के पट 25 मई से पूजा अर्चना के लिए खोले जाने पर हर्ष व्यक्त करते सरकार से अपनी मुख्य मांग जिसमे प्रमुख रूप से एक साल 2020 का उत्तराखंड परिवहन प्राधिकरण द्वारा टैक्सी वाहनों का टैक्स माफ किया जाना, टैक्सी चालको के खातों में सरकार द्वारा अनुदान राशि दिया जाना व सभी टैक्सी वाहनों की बीमा योजना को एक वर्ष 2020 तक के लिए स्थिगीत किए जाने की मांग को भी पुनः दोहराया।
इस अवसर पर मैक्सी-टैक्सी महासंघ के संरक्षक संजय चोपड़ा ने कहा कोविड- 19 कि महामारी के वजह से उत्तराखंड ही नही अपितु पूरा देश- जहान पीड़ित है कोरोना के बचाव के लिए निरंतर राज्य सरकारो द्वारा जन जागरण अभियान चलाए हुए है वही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा जोकि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूजा- अर्चना के लिए मंदिरो के कपाट तो खोले जा रहे है लेकिन तीर्थ यात्रियों का प्रवेश वर्जित रहेगा ऐसे में राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार पर सभी उत्तराखंड के मोटर व्यवसायियों को एक साल का समस्त टैक्स जोकि परिवहन प्राधिकरण द्वारा वसूले जाते है वह माफ किये जायें वही टैक्सी चालकों को उचित अनुदान राशि के साथ सभी टैक्सी वाहनों की बीमा योजना, बैंको द्वारा किश्त वसूली को स्थिगीत किया जाना तमाम उत्तराखंड के मोटर व्यवसायियों के साथ सरकार द्वारा न्यायसंगत होगा।
इस अवसर पर चारधाम यात्रा की प्रतिकर्मक रूप से पूजा अर्चना के अवसर पर टैक्सी मैक्सी ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष गिरीश भाटिया (बंटी) ने कहा कि उत्तराखंड चारधाम यात्रा का शुभारंभ कोविड-19 की मार के कारण प्रतिकर्मक रूप से करना पड़ रहा है पूर्व अक्टूबर 2019 से ही हमारी समस्त टैक्सी-मैक्सियों का पईया उत्तराखंड में रेल यातायात संचालित ना चलने के कारण और कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से पहले से ही जाम पड़ा है और इसके दृष्टिगत सरकार को चाहिए कि उत्तराखंड के सभी वाहन स्वामियों, यूनियनों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उनके सुझाव पर 2020 के समस्त टैक्स माफ किये जाने के लिए शासन के परिवहन व पर्यटन सचिव की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाना सभी उत्तराखंड के मोटर व्यवसायियों के साथ न्यायसंगत होगा।प्रतिकर्मक चारधाम यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर टूर एंड ट्रेवल एसो. के अध्यक्ष उमेश पालीवाल ने मोटर व्यवसायियों का समर्थन करते हुए अपने सुझाव भी रखे।उत्तराखंड चारधाम यात्रा की प्रतिकर्मक शुभारंभ व माँ गंगा की पूजा अर्चना करते वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, सूमो यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, टैक्सी यूनियन से धर्मपाल सिंह, संजय शर्मा, संजय गुप्ता, अनुज मनोचा, अरविंद खनेजा बॉबी, एसपी सिंह, भूपेंद्र कुमार, नितिन, भुवन गोस्वामी, हंसराज सिंह, मनोज भारद्वाज, हरीश भाटिया, गोपाल सिंह, ओमप्रकाश भाटिया, पंडित मनीष शर्मा, गोपल छिब्बर आदि शामिल रहे।