श्री विश्नोई आश्रम के परमाध्यक्ष महंत राजेंद्रानंद महाराज के शिष्य आचार्य सत्यदेवानंद महाराज ने दिए 21000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश में
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
मुरादाबाद/ हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार की प्रख्यात संस्था श्री विश्नोई आश्रम के -1008 महंत स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज की "प्रेरणा से - संस्कृत "निष्ठ -विद्वान ( कथा वाचक ) मधुर वाणी " सरल स्वभाव से सुशोभित सदैव अपनी कथाओं के माध्यम से अपने ज्ञान के सागर से जन जन परमपूज्यको प्रेरणा देने वाले "आचार्य सत्यदेवानंद जी महाराज विश्नोई मठ ,कांठ ,मुरादाबाद , उत्तर प्रदेश ने कोरोना महामारी सहायता हेतु -सीएम केयर फंड ( मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तर प्रदेश) में - 21000 - ( इक्कीस हजार रुपये ) का चैक " एसडीएम " प्रेरणा सिंह को सप्रेम भेंट किया । इस अवसर पर आचार्य सत्यदेवानंद महाराज ने कहा कि संत का समूचा जीवन राष्ट्र, व गौ सेवा को समर्पित होता है व समाज उत्थान के लिए समर्पित है ।इस अवसर पर एसडीएम प्रेरणा सिंह ने कहा कि संतों का मार्गदर्शन वन्दनीय है प्रेरणादायक होता है आपके आध्यात्मिक ज्ञान को कौटि कौटि वंदन है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पीड़ितों की सेवा को देखकर "राष्ट हित में आपके द्वारा दिया गया आशीर्वाद व धनराशि से राष्ट्र का निर्माण में एक कड़ी सिद्ध साबित होगी। प्रेरणा सिंह ने कहा कि आपके गुरुदेव व आप पर समाज को गर्व है । प्रेरणा सिंह ने कहा कि संतो का जीवन समूचा जीवन समाज कल्याण व परोपकार और राष्ट्र के निर्माण के लिए होता है आपके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिऐ ह्रदय पूर्वक आभार व्यक्त करती हूं ।
आचार्य सत्यदेवानंद महाराज ने दिए 21000 रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष