आपात स्थिति में लोगों की सेवा करने से मिलती आत्म संतुष्टि : बादल गोस्वामी
आपात स्थिति में लोगों की सेवा करने से मिलती आत्म संतुष्टि : बादल गोस्वामी

लोगों की सेवा कर देशभक्ति की मिसाल कायम करें समाज राजीव गोड






 

हरिद्वार। लाक डाउन मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस आपात स्थिति में निर्बल वर्ग के लोगों को खाद्य सामग्री व सेनेटाइजर का वितरण कर लोगों की सेवा करने से  आत्म संतुष्टि मिल रही है।उक्त विचार समाज सेवी कांग्रेसी नेता बादल गोस्वामी ने कहे। बादल गोस्वामी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से कोई भी प्रदेश अछूता नहीं है ऐसे आपातकाल में हमें एक दूसरे की मदद करनी चाहिए यही सही मायने में असली देशभक्ति है यह एक ऐसा समय है जिसमें निर्बल वर्ग के लोगों के सामने भोजन की सबसे बड़ी समस्या पैदा हो गई है जिसको सामाजिक संस्थाएं व सरकार समाप्त करने में लगी हुई है। समाजसेवी काग्रेसी नेता राजीव गोड़ ने कहा कि निर्बल वर्ग के लोगों के लिए पिछले कई दिनों से भोजन व राशन वितरण कर समाज सेवा कर लोगों को प्रेरणा दी जा रही है कि समाज के सक्षम लोग आपात की इस घड़ी में आगे आकर लोगो की सेवाकर देश भक्ति की मिसाल कायम करने का काम करे। श्री राम नाम बैंक के संचालक सुमित तिवारी ने कहा कि मानव सेवा करने से जो आत्मिक संतुष्टि मिलती है उससे परमपिता परमेश्वर शीघ्र प्रसन्न होते हैं आज मानव जाति वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से बहुत परेशान है सभी लोगो को आगे बढ़कर देश सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को दूर भगाना चाहिए।