बाबा साहब की जयंती के अवसर पर संध्या काल में पदाधिकारी घर पर जलाएं दीप =विकास चौहान  

 बाबा साहब की जयंती अवसर पर संध्या काल में पदाधिकारी घर पर ही दीप जलाएं =विकास चौहान


देहरादून 14 अप्रैल ।अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजिस्टर्ड शाखा उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व पार्षद विकास चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 14 अप्रैल 2020 को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती के अवसर पर संगठन के द्वारा हर वर्ष किए जाने वाले कार्यक्रमों  को कोरोनावायरस की महामारी संकट के चलते शासन प्रशासन के आदेश के अनुपालन में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ज्ञानचंद जीनवाल जी की द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में स्थगित कर कैंसिल कर दिया गया है क्योंकि संपूर्ण देश में लोक डाउन चल रहा है जिसके चलते हम सब पदाधिकारियों ने सामाजिक दूरी बनाए रखी और अपने अपने निवास स्थान पर ही बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।             इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष विकास चौहान ने अपने निवास स्थान पर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनको नमन किया और उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया और साथ ही प्रदेश भर के पदाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर अपने-अपने घरों पर संध्याकाल दिए जलाने के लिए कहा गया साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की सामाजिक दूरी बनाए रखने का विशेष ध्यान रखें ।