भोजन राशन वितरण के साथ ही रक्तदान करके कोरोना से लड़ रहे सर्व सेवा संगठन समिति के युवा
हरिद्वार।लॉकडाउन के दौरान में मरीजों को रक्त मिलने की ही रही परेशानी को देखते हुए आज दिनांक 19 अप्रैल 2020 को *सर्व सेवा संगठन समिति* की प्रेरणा से राहुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल , सूरज सिंह, प्रकाश चौहान, विकास राणा ने *रक्तदान* किया ।
सर्व सेवा संगठन समिति की ओर से शोभित गुप्ता ने बताया कि समिति की ओर से अबतक 50 से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को कच्चा राशन पहुंचाया जा चुका है जिसमें मुख्य रूप से मजदूर तबके के लोग, विकलांग, व विधवा महिलाये थी । साथ ही रोज़ 100 से ज्यादा लोगों को दोनों समय का भोजन भी समिति द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
इस व्यवस्था में सहयोग करने वालो में सपना संदोरिया, गरिमा गोयल, दीपाली जैन, रुचिन गोयल चीनू, दीपक प्रजापति, प्रियांशु, तनुज महेश्वरी, नीरज कुमार, आनन्द बड़थ्वाल, लव अग्रवाल आदि शामिल हैं।