*ईशॉपिंग को अनुमति देने का व्यापारी करेंगे पूर्ण विरोध:शिवकुमार कश्यप
हरिद्वार।प्रदेश व्यापार मंडल केेे जिला अध्यक्ष शिवकुमार कश्यप ने कहा कि जिस तरह सुनने में आ रहा है कि केंद्र सरकार 20 अप्रैल से ऑनलाइन शॉपिंग को दोबारा से संचालित करने की अनुमति दी जा रही है इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं क्योंकि अभी इस विश्वव्यापी महामारी से हमारा देश लगातार जूझ रहा है और सबसे ज्यादा चोट हमारे देश के व्यपारियो पर पड़ रही है चाहे वह किराने का व्यापार हो या कपड़ों का व्यापार हो या फिर इलेक्ट्रिक सामान अगर ऑनलाइन शॉपिंग दोबारा शुरू की जाती है तो देश के आम व्यापारियों पर इसका बहुत बुरा संदेश जाएगा क्योंकि इस विपत्ति के समय देश के आम व्यपारियो ने केंद्र की सरकार का पूर्ण सहयोग किया है और अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह पहले देश के आम व्यापारियों के लिए कोई ठोस कदम उठाए और ऑनलाइन शॉपिंग को दोबारा संचालित करने की अनुमति ना दी जाए क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग में जब डिलीवरी का समय होता है तो कोई भी अनजान व्यक्ति डिलीवरी देने आएगा तो यह निश्चित कौन करेगा कि वह व्यक्ति संक्रमित है या नहीं जिस तरह अभी हाल ही में एक मामला संज्ञान में आया है के एक खाद्य पदार्थ डिलीवर करने वाली कंपनी का डिलीवर बॉय कोरोना संक्रमित था तो यह कौन निश्चित करेगा कि जो व्यक्ति घर पर डिलीवरी देने आएगा वह संक्रमित नही होगा इसी को देखते हुए मैं शिव कुमार कश्यप सरकार व इससे जुड़े हुए समस्त अधिकारियों से निवेदन करना चाहता हूं के जब तक लॉक डाउन पूर्णतया नहीं खुल जाता अतः हमारे देश में इस बीमारी का पूर्ण रूप से खात्मा नहीं हो जाता तब तक ऑनलाइन शॉपिंग को संचालित नहीं करना चाहिए और यदि फिर भी सरकार हमारे मांगो व प्रस्ताव को नहीं मानती है तो हमें लॉक डाउन में ही विरोध स्वरूप कोई कदम उठाना पड़ सकता है