गायत्री विहार वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारों को वितरण की खाद्य सामग्री

गायत्री विहार वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से कालोनी के 70 जरूरतमंद परिवारों को वितरण करी खाद्य सामग्री


हरिद्वार ।भूपतवाला कीगायत्री विहार स्थानीय निवासियों ने आपस में सहयोग कर गायत्री विहार वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से कालोनी के 70 ऐसे जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री वितरित की जो संकोचवश अपनी परेशानी किसी से भी नही कह पा रहे थे व अन्य कही से भी उन्हें अभी तक कोई सहायता नही मिल पायी थी।


इस अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित करने हेतु उपस्थित सप्तऋषि चौकी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने कालोनी वासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार कालोनी के निवासियों ने जागरूकता दिखाते हुए अपनी कालोनी के जरूरतमंदों  हेतु स्वयय मिलजुलकर सहायता का बीड़ा उठाया है वह अत्यंत सराहनीय व अन्य हेतु प्रेरणादायक है,यदि अन्य क्षेत्रों के निवासी भी इसी प्रकार का निश्चय कर लें तो कोई भूखा न रहे।इस कार्य हेतु विशेष भूमिका निभाने वाले सदस्य सर्वश्री भास्कर जोशी,पूरण पांडेय ,ललित पुरी, विकास कौशिक,श्याम पांडेय,हेमलता जोशी,यशोदा यादव,रीना अग्रवाल आदि ने कहा कि हमारी कालोनी हमारी जिम्मेदारी है व हम आगे भी आपस मे सहयोग कर किसी को भी भूखा नही रहने देंगे।सहयोग करने वालों में पूरण पांडेय,सचिन मित्तल,पुनीत अरोडा, अंशु कंडवाल,अंशुल गुप्ता,अमित अग्रवाल,सुनील कुमार,अभिजीत कंडारी,रितिक सूरी आदि रहे।