जन मानव उत्थान समिति कर रही है जरूरतमंद लोगों की सहायता : हिमांशीशर्मा
अमृतसर।जन मानव उत्थान समितिके अमृतसर पंजाब अध्यक्ष अनूप सिंह निज्जर के नेतृत्व में उनके साथियों के सहयोग से ।
अमृतसर बॉडर के गांव में वितरित की गई लॉक डाउन के दौरान गरीब व असहाय 200 जरूरतमंद लोगों को खाने की सामग्री व राशन के पैकिट जन मानव उत्थान समिति
सम्पूर्ण भारत मे लॉक डाउन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के निर्देश पर जरूरतमंद गरीब असहाय बेरोजगार व्यक्तियों को संस्था द्वारा मदद की जा रही है । जरूरतमंथा लोगों को खाने का सामान व राशन के पैकिट वितरण किये जा रहे है । अमृतसर के इस कार्य में निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे । अनूप सिंह निज्जर ,अमन सिंह ,अमृतपाल सिंह पन्नु,भूपेन्द्र सिंह, विजय कुमार,सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे । जन मानव उत्थान समिति के जिलाप्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि संस्थाका यह प्रयास लॉक डाउन तक निरंतर चलता रहेगा
त्था