किसी भी हिंदू या संत की हत्या को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: म.म. प्रबोधानंद गिरि
हरिद्वार। हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरि ने महाराष्ट्र में मारे गए साधुओ की हत्या की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध जिहादी कार्यवाही का परिणाम है उससे भी ज्यादा दुखद पूर्ण यह है कि पूरी पुलिस तमाशा बनकर देखती रही ओर संत सुरक्षा की गुहार करते रहे लेकिन पुलिस ने उन जिहादी मुसलमानों का सहयोग किया जिनका मकसद हिंदुओं की हत्या कर जन्नत प्राप्त करना था।उन्होंने कहा कि साधुओं की निर्मम हत्या करने वाले लोगों के इस मंसूबे को किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि लॉक डाउन खुलते ही सभी देशवासियों से आवाहान है तथा हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं संतो तथा महंतो महामंडलेश्वर तथा अखाड़ों से भी आवाहान है कि महाराष्ट्र के लिए कुच करें ताकि जिहादियों को सबक सिखाया जा सके तथा पूरे विश्व की शांति और सद्भावना को बनाए रखा जा सके क्योंकि जिहादी पूरे विश्व में अशांति पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू रक्षा सेना जूना अखाड़े के साथ मिलकर संतों का हिंदुओं की रक्षा के लिए काम करेगी किसी भी हिंदू या संत की हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।