लाक डाउन के दौरान देश के कोने कोने में फसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाए सरकार :पूनम भगत
लाक डाउन के दौरान देश के कोने कोने में फसे लोगों को उनके घर तक पहुंचाए सरकार :पूनम भगत

हरिद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आपातकाल में उत्तराखण्ड प्रदेश काग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव श्रीमति पूनम भगत ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में, लॉकडाउन के कारण हमारे लाखों प्रवासी मजदूर भाई-बहन फंसे हुए हैं। वह सब अपने घर, प्रियजनों  के पास पहुंचने में असमर्थ हैं। जिससे उनमें क्रोध और हिंसा बढ़ रही है। इससे पहले कि स्थिति बिगड़ जाए, उन्होंने भाजपा सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि स्पष्ट नियमों वाली एक राष्ट्रीय नीति की घोषणा करें,जिसका पालन  राज्य सरकारें ओर लोगों उनके घर तक वापसी सुनिश्चित की जाए।पूनम भगत ने कहा  सरकार से अपील करते हुए कि इस सकंट मे आपातकाल राशन कार्ड जारी किये जाये ये कार्ड उन सभी लोगो के लिये हो जो इस लाकँडाउन मे अन्नं की कमी से जूझ रहै है। लाखो देशवासी बिना राशन कार्ड PDS का लाभ नही उठा पा रहै है  अनाज गोदाम मे सड रहा है जबकि सैकडो भूखे लोग इस अनाज का इंतजार कर रहे है भाजपा सरकार को इस ओर कोई ठोस कदम उठाना चाहिये। पूनम भगत ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जहां लोग कोरोना वायरस को लेकर मानसिक तनाव में है तुम ही उन्हें अपने बच्चों की वह अपने परिवार की भूख का डर भी सता रहा है सरकार तो ठोस नीति बनाकर अन से वंचित लोगों तक अनु को पहुंचाना चाहिए जिससे भूख से किसी व्यक्ति की मौत ना हो उन्होंने प्रदेश की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व हाथों को बार-बार धुले स्वच्छता को अपनाएं और अपनी कोई भी समस्या हो उसको पुलिस प्रशासन तक पहुंचाएं।