लाक डाउन के समय की फीस हो माफ संजीव चौधरी

लाक डाउन के समय की फीस हो माफ :संजीव चौधरी


हरिद्वार ।आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक संजीव चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से लोकडाउन के टाईम की स्कूल फ़ीस माफ़ किए जाने और लोकडाउन के टाईम में स्कूलो पर भी यदी कोई कर लिया जा रहा है तो उसको भी माफ़ किए जाने की माँग करी। चौधरी ने पत्र लिख कर मख्यमंत्री से माँग से कहा की प्राइवेट स्कूल लोकडाउन के टाईम को फीस कि माँग कर रहे है जिसमे अनेक प्रकार के शुल्क लिए जाते है आज जब पूरे देश के काम बंद पड़े है सब व्यापार या अन्य प्रकार के काम बंद है ऐसे मे स्कूल फ़ीस लेना ग़लत है यदी स्कूल मालिकों पर कोई खर्च सरकार इस टाईम का उनसे माँग रही हैं तो वो भी सरकार माफ़ करे 
सब को साथ ले कर चलने का समय है जो लोग छोटी नोकरी या काम करते है उनके घरो मे खाने तक की दिक़्क़त है वो फ़ीस कहा से देंगे और मध्यम वर्गीय परिवारो का और बुरा हाल है ना पैसे है और ना माँग पाएँगे ऐसे मे फ़ीस को माँग ने हिला कर रख दिया है जिसको माफ़ किया जाना चाहिए